Indian Army Agniveer Result 2023: अग्निवीर का रिजल्ट आउट, सफल कैंडिडेट्स अब देंगे फिजिकल टेस्ट...ऐसे देखें रिजल्ट

Published : May 21, 2023, 12:47 PM IST
indian army parade

सार

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है। सफल कैंडिडेट्स अब फिजिकल और मेडिकल टेस्ट देंगे। सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। इडियन आर्मी की ओर से अग्निपथ योजना के तहत हुई अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

इनके परिणाम जारी
इंडियन आर्मी की ओर से अग्निवीर 2023 सिलीगुड़ी, संबलपुर, कोलकाता, गोपालपुर, कटक, बहरामपुर, बिहार झारखंड भर्ती रैली और बैरकपुर सेना भर्ती कार्यालयों (एआरओ) के अग्निवीर के परिणामों की ही अभी घोषणा की गई है। अन्य अग्निवीर भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट भी कुछ दिनों में घोषित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। रिजल्ट आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें. पिता की ख्वाहिश पूरी कर छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर बन घर पहुंची तो हुआ जोरदार स्वागत, मां को देखा तो नहीं थमे आंसू

इंडियन आर्मी अग्निवीर परीक्षा 17 से 26 अप्रैल के बीच हुई थी। 375 केंद्रों पर अग्निवीर कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिए थे। अग्निवीर पहले फेज में ऑनलाइन सीईई एग्जाम होना रहता है और दूसरे फेज में एआओ की ओर से भर्ती रैली होगी।  

सफल कैंडिडेट्स करें फिजिकल और मेडिकल टेस्ट की तैयारी
इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए अब कैंडिडेट्स को सबसे पहले रिटेन क्वालिफाई करना होता है। रिटेन एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट पास करना होता है। फिजिकल टेस्ट में पास होने के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है और उसमें पास होने के बाद कैंडिडेट्स की आर्मी में भर्ती होती है। फिटनेस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। इन दोनों टेस्ट में पास होने वाले कैंडिडेट्स इंडियन आर्मी के अग्निवीर होंगे.

ये भी पढ़ें. अग्निवीर योजना की आलोचना करते वक्त ये क्या बोल गए नीतीश सरकार के मंत्री, मचा है बवाल

स्टूडेंट्स यहां देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं। 
  • होमपेज ओपेन होगा जहां CEE Result टैब पर क्लिक करें।
  • फिर अग्निवीर सीईई रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद मांगी गई इनफॉरमेशन जैसे रोल नंबर आदि डालकर सबमिट कर दें।
  • अग्निवीर 2023 रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करने के साथ प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं। 

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?