IOB LBO Exam 2025 का एडमिट कार्ड जारी, 12 जुलाई को होगी परीक्षा, यहां है डाउनलोड लिंक

Published : Jul 07, 2025, 12:35 PM ISTUpdated : Jul 07, 2025, 12:37 PM IST
Indian Overseas Bank LBO admit card 2025 out

सार

IOB LBO Admit Card 2025 Out: इंडियन ओवरसीज बैंक एलबीओ भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। रिजस्टर्ड कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट iob.in/Careers के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 12 जुलाई को अयोजित होगी। 

IOB LBO Admit Card 2025 Out: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था, वे अब iob.in/Careers वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 12 जुलाई 2025 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उन कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा अवसर है, जो बैंकिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। जानिए इंडियन ओवरसीज बैंक LBO भर्ती के तहत कितने पदों पर बहाली होगी, एडमिट कार्ड कैसे-कहां से डाउनलोड करें, पूरी डिटेल।

IOB LBO Recruitment Vacancy: किस राज्य में कितनी वैकेंसी?

IOB की यह भर्ती देश के 6 राज्यों के लिए हो रही है और कुल 400 पद भरे जाने हैं। स्टेट वइज वैकेंसी इस प्रकार हैं-

  • तमिलनाडु: 260 पद
  • महाराष्ट्र: 45 पद
  • गुजरात: 30 पद
  • पश्चिम बंगाल: 34 पद
  • पंजाब: 21 पद
  • ओडिशा: 10 पद

IOB LBO Recruitment Exam 2025 Admit Card: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड?

  • IOB की ऑफिशियल वेबसाइट iob.in फिर “Careers” सेक्शन में जाएं।
  • अब "Online Examination Call Letter Download Link" पर क्लिक करें।
  • आपको LBO परीक्षा 2025 के लिए कॉल लेटर का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें-

Registration Number / Roll Number

Password / Date of Birth (dd-mm-yyyy फॉर्मेट में)

  • डिटेल्स सही भरने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा, अब आप अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें
  • भविष्य की जरूरतों के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित जरूर रखें।

IOB LBO Admit Card 2025 download link

IOB LBO Recruitment 2025 Eligibility: योग्यता और आयु सीमा

इस परीक्षा में वही उम्मीदवार बैठ सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री ली हो। साथ ही आवेदक की आयु 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना और छूट के नियम बैंक की आधिकारिक गाइडलाइन के अनुसार तय होंगे।

IOB LBO Recruitment 2025 Exam Pattern: कैसी होगी परीक्षा?

IOB LBO भर्ती में सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 140 प्रश्न होंगे और यह परीक्षा 200 अंकों की होगी। उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का नियम भी लागू है] हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे। सिलेक्शन प्रोसेस में 3 चरणों में होगा। ऑनलाइन एग्जाम, Language Proficiency Test (LPT), जिसमें स्थानीय भाषा का ज्ञान परखा जाएगा और पर्सनल इंटरव्यू। ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को LPT के लिए बुलाया जाएगा और दोनों चरण पास करने वाले उम्मीदवार अंतिम इंटरव्यू राउंड में भाग लेंगे।

IOB की इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड करें और उसमें दिए गए इंस्ट्रक्शंस को ध्यान से पढ़ें। परीक्षा से पहले एक बार परीक्षा केंद्र, टाइमिंग और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट भी चेक कर लें ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए