Isha Ambani Success Story: ईशा अंबानी ने अपना करियर बाहर की एक कंपनी से शुरू किया था, न कि रिलायंस से। जानिए कैसे बनीं वो भारत की सबसे युवा और सक्सेसफुल बिजनेसवुमन। पढ़ें पूरी कहानी और उनके करियर-एजुकेशन के रोचक फैक्ट्स।
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बन चुकी हैं एक सफल बिजनेसवुमन
भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) आज देश की जानी-मानी युवा बिजनेसवुमन बन चुकी हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रिलायंस ग्रुप से नहीं, बल्कि अमेरिका की एक मशहूर कंसल्टिंग कंपनी से की थी।
28
ईशा अंबानी का एजुकेशन क्वालिफिकेशन
ईशा अंबानी ने 2013 में येल यूनिवर्सिटी (Yale University) से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में बैचलर डिग्री ली है।
38
ईशा अंबानी ने कौन-सी कंपनी से शुरू किया था करियर
पढ़ाई पूरी करने के बाद 2014 में ईशा अंबानी ने McKinsey & Company में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में काम किया। यह एक ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म है, जो बड़ी कंपनियों और सरकारों को स्ट्रेटेजिक एडवाइज देती है।
McKinsey में काम करने के बाद ईशा ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से एमबीए किया और फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज में शामिल हुईं। आज वह रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
58
ईशा अंबानी ने Reliance Retail को पहुंचाया नई ऊंचाइयों तक
ईशा अंबानी के लीडरशिप में रिलायंस रिटेल ने जबरदस्त ग्रोथ देखी है। कंपनी ने 2023 में 3,300 से ज्यादा नए स्टोर खोले और आज इसकी वैल्यू करीब ₹8.3 लाख करोड़ तक पहुंच चुकी है। ईशा ने भारत में इंटरनेशनल ब्रांड्स जैसे Versace, Armani, Balenciaga और Amiri को लाने में भी अहम भूमिका निभाई।
68
Tira और Ajio जैसे ब्रांड्स से जुड़ी हैं ईशा अंबानी
ईशा रिलायंस के ब्यूटी ब्रांड Tira और फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Ajio की भी अगुवाई कर रही हैं। इन ब्रांड्स के चलते रिलायंस रिटेल ने युवाओं के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है।
78
ईशा अंबानी को 2024 में 'Icon of the Year' अवार्ड
2024 में ईशा अंबानी को Harper’s Bazaar Women of the Year Awards में 'Icon of the Year' के खिताब से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान भारत की रिटेल इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए मिला।
88
16 साल की उम्र में बनी थीं दुनिया की दूसरी सबसे युवा अरबपति उत्तराधिकारी
ईशा अंबानी एक ट्रेन्ड पियानो वादक भी हैं। 16 साल की उम्र में Forbes ने उन्हें दुनिया की दूसरी सबसे युवा अमीर उत्तराधिकारी घोषित किया था।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi