JEE Main 2023 Exam: शिफ्ट-1 के पहले दिन का पेपर खत्म, छात्र बोले- 11वीं और 12वीं की कोर्स से आए थे सवाल

Published : Jan 25, 2023, 10:53 AM IST
UPSC Exam

सार

JEE Main 2023 Exam: परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को अपने साथ जेईई मेन्स एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य है। वहीं, दूसरी पाली में दिए पेपर पर छात्रों का कहना था कि पेपर मध्यम स्तर का था। 

एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023 Exam: संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम-मेन (जेईई मेन) सेशन 1 की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू हो चुकी है। जेईई मेन 2023 परीक्षा बीई यानी बैचलर ऑफ इंजिनियरिंग और बीटेक यानी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी का पेपर 1 परीक्षा पहले दिन हुआ। जेईई मेन 2023 सेशन 1 की परीक्षा दो अलग-अलग पालियों में हुई। इसमें पहली पाली में छात्रों को गणित का पेपर कठिन लगा, जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर अपेक्षाकृत आसान लगा।

जेईई मेन 2023 परीक्षा की गाइडलाइंस के अनुसार, परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को अपने साथ जेईई मेन्स एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य है। वहीं, दूसरी पाली में दिए पेपर पर छात्रों का कहना था कि पेपर मध्यम स्तर का था। एनटीए जेईई मेन 2023 का प्रश्न पत्र ज्यादातर एनसीईआरटी कक्षा 11वीं, कक्षा 12वीं की कोर्स की किताबों से तैयार किया गया था। 

बता दें कि जेईई मेन 2023 शिफ्ट 1 की परीक्षा तीन घंटे तक चली और यह सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई। मंगलवार को आयोजित हुई जेईई मेन 2023 के पेपर में शामिल हुए छात्रों ने गणित सेक्शन को लंबा और कठिन बताया, जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन को अपेक्षाकृत आसान बताया।

छात्रों ने शिफ्ट-1 एग्जाम का पेपर बैलेंस्ड बताया

इसमें सीबीएसई बोर्ड कोर्स के सभी विषयों को शामिल किया गया था। छात्रों ने बताया कि टोटल बेस पर जेईई मेन 2023 शिफ्ट 1 परीक्षा का पेपर बैलेंस्ड कहा जा सकता है। जेईई मेन 2023 की परीक्षा 24 जनवरी को आयोजित होने के बाद कई कोचिंग संस्थानों की ओर से जेईई मेन 2023 अनौपचारिक उत्तर कुंजी यानी अनऑफिशियल answer key की पीडीएफ जारी की गई थी। छात्रों का कहना है कि जेईई मेन 2023 प्रश्न पत्र एनॉलिसिस के अनुसार, गणित का हिस्सा थोड़ा लंबा था, जबकि जेईई मेन शिफ्ट 2 प्रश्न पत्र में आर्गेनिक रसायन को अधिक वेटेज दिया गया था। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?