JEE Main 2024 Session 2: जेईई मेन 2024 सेशन 2 पेपर 2 आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो आज, 1 मई, 2024 को बंद हो जाएगी। कैंडिडेट जो ऑब्जेक्शन राइज करना चाहते हैं वे नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक की मदद से ऐसा कर सकते हैं।
JEE Main 2024 Session 2: एनटीए की ओर से जेईई मेन 2024 सेशन 2 पेपर 2 आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो आज, 1 मई, 2024 को बंद कर दिया जायेगा। पेपर 2ए (बी. आर्क), पेपर 2बी (बी. प्लानिंग) और पेपर 2बी (बी. आर्क और बी. प्लानिंग दोनों) के लिए ऑब्जेक्शन राइज के लिए लिंक आज रात 11 बजे डीएक्टिवेड हो जाएगा। वैसे उम्मीदवार जो आंसर की पर आपत्तियां उठाना चाहते हैं और अबतक नहीं किया है वे एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर एक्टिव लिंक के माध्यम से ऑब्जेक्शन राइज कर सकते हैं।
प्रति प्रश्न 200 रुपये देने होंगे फीस
जेईई मेन 2024 सेशन 2 पेपर 2 आंसर की 30 अप्रैल को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन विंडो आज, 1 मई को बंद हो जाएगी। चुनौती दर्ज करने के लिए कैंडिडेट को प्रति प्रश्न 200 फीस भी जमा करनी होगी जाकि नॉन रिफंडेबल है। प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से 01 मई 2024 (रात 11:50 बजे तक) तक किया जा सकता है। बता दें कि प्रोसेसिंग फीस के बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा।ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद दर्ज आपत्तियों पर एक्सपर्ट की टीम एनालिसस करेगी और यदि कोई सही पाया जाता है तो उसके अनुसार फाइनल आंसर की में सुधार की जायेगी। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद किसी तरह का बदलाव संभव नहीं है।
JEE Main 2024 Session 2 paper 2 Direct link to raise objection
जेईई मेन 2024 सेशन 2: ऑब्जेक्शन कैसे दर्ज करें?
जेईई मेन 2024 सेशन 2 पेपर 2 आंसर की पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए कैंडिडेट नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
TS ECET 2024 admit card: आज जारी होगा टीएस ईसीईटी एडमिट कार्ड, ecet.tsche.ac.in से कैसे डाउनलोड करें
सबसे अधिक सैलरी पाने वाले देश के टॉप 6 CEO, जानिए कितनी कमाई