JEE Main 2025 Session 2: कब होगी परीक्षा, क्या है नया अपडेट? देखें इंपोर्टेंट डेट्स और एग्जाम पैटर्न

Published : Mar 11, 2025, 11:08 AM ISTUpdated : Mar 11, 2025, 11:16 AM IST
JEE Main 2025 seat availability nits josaa counselling

सार

JEE Main 2025 सेशन 2 की डेट आ गई है। परीक्षा अप्रैल में होगी। कैंडिडेट के पास बेहतर स्कोर कर IIT, NIT में एडमिशन पाने का मौका है। जानिये JEE Main 2025 सेशन 2 का पेपर पैटर्न, पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में क्या है अंतर और जरूरी डिटेल्स।

JEE Main 2025: इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए एक अहम अपडेट आया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 सेशन 2 की एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित होगी और इसमें देशभर के छात्र भाग लेंगे। JEE Main परीक्षा हर साल लाखों उम्मीदवारों के लिए IIT, NIT, IIIT और अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम होती है। परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है। इस साल भी सेशन 1 के बाद सेशन 2 आयोजित किया जाएगा, जिससे छात्रों को एक और अवसर मिलेगा।

JEE Main परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 में क्या है अंतर

JEE Main परीक्षा दो पेपरों में होती है- Paper 1 (B.E./B.Tech) और Paper 2 (B.Arch और B.Planning)। Paper 1 परीक्षा IIT, NIT, IIIT और अन्य तकनीकी संस्थानों में B.Tech/B.E. में एडमिशन के लिए आवश्यक होती है, जबकि Paper 2 उन छात्रों के लिए होता है जो आर्किटेक्चर (B.Arch) या प्लानिंग (B.Planning) में करियर बनाना चाहते हैं। परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त करने वाले छात्र JEE Advanced के लिए भी पात्र होते हैं, जिससे वे IITs में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

JEE Main 2025 सेशन 2 एग्जाम का शेड्यूल

JEE Main 2025 सेशन 2 की परीक्षा 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। जबकि B.E./B.Tech (Paper 1) की परीक्षा 2, 3, 4 और 7 अप्रैल को होगी। इस दिन परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक। दूसरी शिफ्ट: शाम 3 बजे से 6 बजे तक। 8 अप्रैल को भी B.E./B.Tech परीक्षा होगी, लेकिन यह केवल दूसरी शिफ्ट में (3 बजे से 6 बजे तक) आयोजित की जाएगी। B.Arch (Paper 2A) और B.Planning (Paper 2B) की परीक्षा 9 अप्रैल को होगी। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी, सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर विजिट कर सकते हैं।

JEE Main 2025 परीक्षा का पैटर्न और परीक्षा मोड

JEE Main परीक्षा मुख्य रूप से दो पेपरों में बंटी होती है। Paper 1 (B.E./B.Tech) और Paper 2 (B.Arch और B.Planning)। Paper 2 में दो सब-सेक्शन होते हैं- Paper 2A (B.Arch), Paper 2B (B.Planning)। Paper 1 (B.E./B.Tech) पूरी तरह से कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) में आयोजित किया जाएगा। Paper 2A (B.Arch)- गणित और एप्टीट्यूड टेस्ट कंप्यूटर-बेस्ड होंगे, लेकिन ड्राइंग टेस्ट A4 शीट पर ऑफलाइन मोड में होगा। Paper 2B (B.Planning)- इसमें गणित, एप्टीट्यूड और प्लानिंग-आधारित प्रश्न होंगे, जो CBT मोड में पूछे जाएंगे।

JEE Main 2025 कितनी भाषाओं में आयोजित होगी, एग्जाम टाइम ड्यूरेशन

JEE Main 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, बंगाली, गुजराती, मराठी, उर्दू आदि शामिल हैं। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के समय ही अपनी पसंदीदा भाषा चुननी होती है, क्योंकि परीक्षा के दौरान भाषा बदलने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के समय की बात करें तो Paper 1 और Paper 2 (अलग-अलग)- कुल 3 घंटे (PwD उम्मीदवारों के लिए 4 घंटे) की होगी। कंबाइंड Paper 2A और 2B- कुल 3 घंटे 30 मिनट (PwD उम्मीदवारों के लिए 4 घंटे 10 मिनट) की होगी।

JEE Main 2025 मार्किंग स्कीम और क्वेश्चन पेपर पैटर्न

JEE Main परीक्षा में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं- Paper 1 (B.E./B.Tech)- इसमें गणित, भौतिकी (Physics) और रसायन विज्ञान (Chemistry) के प्रश्न होंगे। Section A- मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs), Section B- न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड प्रश्न होंगे। दोनों सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। Paper 2A (B.Arch) और Paper 2B (B.Planning)- इसमें MCQs, न्यूमेरिकल वैल्यू आधारित प्रश्न और ड्राइंग या प्लानिंग से संबंधित प्रश्न होंगे।

JEE Main परीक्षा के दो सेशन होने के क्या फायदे हैं?

JEE Main परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है, जिससे छात्रों को कई फायदे मिलते हैं। यदि पहले सेशन में स्कोर अच्छा नहीं आया तो छात्र दूसरे सेशन में अपना स्कोर सुधार सकते हैं। पहले सेशन में हुई गलतियों को सुधारने और बेहतर रणनीति के साथ दूसरी बार परीक्षा देने का मौका मिलता है। यदि कोई छात्र किसी अनजानी परेशानी (बीमारी, निजी कारण) के कारण पहले सेशन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता, तो उसके पास दूसरा मौका होता है। जो भी सेशन में बेहतर स्कोर होगा, उसी को फाइनल रैंकिंग में शामिल किया जाता है, जिससे छात्रों को अधिकतम लाभ मिलता है।

JEE Main 2025 का सिलेबस और रिजल्ट

JEE Main 2025 का पूरा सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर उपलब्ध है। परीक्षा के हर सेशन के बाद रिजल्ट घोषित किया जाता है और दोनों सेशनों में से जिसमें उम्मीदवार का स्कोर बेहतर होगा, उसे फाइनल मेरिट लिस्ट में गिना जाता है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?