Job Struggle Viral Post: भारत लौटने का फैसला पड़ा भारी! 9 साल US में काम किया, फिर भी नहीं मिल रही नौकरी

Published : Mar 08, 2025, 03:53 PM ISTUpdated : Mar 08, 2025, 03:54 PM IST
USA to India Job Struggle viral post

सार

USA to India Job Struggle: अमेरिका में 9 साल काम करने के बाद भारत लौट की इच्छा रखने वाले युवक को नौकरी ढूंढने में परेशानी हो रही है। कई जॉब एप्लीकेशन के बाद भी उसे 6 महीने में सिर्फ एक इंटरव्यू मिला। जानिए

USA to India Job Struggle Viral Post: एक युवा जो अमेरिका में 9 साल तक काम करने के बाद अब भारत लौटना चाहता है, यहां जॉब की तलाश में संघर्ष कर रहा है। उसने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसने लोगों का ध्यान खींचा। इस युवक ने अमेरिका में मास्टर डिग्री हासिल की और 9 साल से एक बड़ी कंपनी में बतौर फुल-स्टैक डेवलपर काम कर रहा है। अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए इस साल मई में उसका भारत लौटने का प्लान है, लेकिन उसे अब तक कोई नौकरी नहीं मिल पाई है।

छह महीने में सिर्फ एक इंटरव्यू, वो भी नहीं हुआ क्लियर!

उसने Reddit पर अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए बताया है कि भारत लौटने के लिए उसने कई कंपनियों में आवेदन भेजे, लेकिन 6 महीनों में उसे सिर्फ एक इंटरव्यू कॉल मिली, जिसमें भी उसे सफलता नहीं मिली। वह निराश है कि अमेरिका की बड़ी कंपनी में 9 साल का अनुभव होने के बावजूद भारत में उसे कोई काम नहीं मिल रहा।

युवक ने Reddit पर लिखा 'अब खुद को नाकामयाब महसूस कर रहा हूं'

अपनी हताशा को व्यक्त करते हुए उसने लिखा, "भारत में कोई नौकरी नहीं मिल रही। खुद को असफल महसूस कर रहा हूं।" युवक की निराशा भरी बातों पर कई लोगों ने उसे हिम्मत दी और जरूरी सलाह दी। किसी ने कहा कि भारत में कंपनियां किन स्किल्स की मांग कर रही हैं, इसे समझकर खुद को अपडेट करो। कुछ लोगों ने फ्रीलांसिंग करने की सलाह दी, तो कुछ ने जॉब लिंक शेयर कर उसे नेटवर्किंग बढ़ाने को कहा।

भारत में नौकरी चाहिए? स्किल्स को अपडेट करें!

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर कोई विदेश से भारत लौट रहा है, तो उसे यहां के इंडस्ट्री ट्रेंड्स को समझकर अपने स्किल्स को अपग्रेड करना जरूरी है। साथ ही नेटवर्किंग और लिंक्डइन जैसी प्रोफेशनल साइट्स पर एक्टिव रहना भी जॉब पाने में मदद कर सकता है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Pariksha Pe Charcha 2026: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 जनवरी, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
2025 के 10 सबसे चर्चित IAS अफसर, जिनपर रही देश की नजर