JoSAA Counselling Result 2023: जोसा काउंसलिंग 2023 के पहले राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमीशन के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की ओर से आज JoSAA काउंसलिंग 2023 फेज 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट JoSAA सीट अलॉटमेंट 2023 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर देख सकते हैं।
जोसा 2023 के लिए सीट अलॉटमेंट कैंडिडेट्स की ओर से भरी गई च्वाइस, एंट्रेंस एग्जाम में मिली रैंक और सीट की अवेलेबिलिटी के बेस पर किया जाता है। कैंडिडेट वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डीटेल्स डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें. JoSAA Counselling 2023: जोसा काउंसलिंग के लिए 12वीं का कटऑफ प्रतिशत जारी, यहां करें चेक
JoSAA Counselling 2023: राउंड 1 सीट एलोकेशन रिजल्ट चेक करें
ये भी पढ़ें. JEE Advanced 2023: IIT बॉम्बे से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं टॉपर वीसी रेड्डी, ये है लक्ष्य
जोसा काउंसलिंग रिजल्ट 2023: कैंडिडेट्स को ऑप्शन चुनना होगा
रिजल्ट निकलने के बाद अब कैंडिडेट के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस पेमेंट, डॉक्यूमेंट्स अपलोड और कैंडिडेट्स का रिस्पॉन्स 30 जून से 04 जुलाई 2023 तक होगा। जोसा काउंसलिंग छह राउंड में आयोजित की जाएगी. इस दौरान कैंडिडेट को फ्रीज, फ्लोट या स्लाइड ऑप्शन चुनकर सीट अलॉटमेंट कंफर्म करना होगा।
क्या हैं फ्रीज, फ्लोट और स्लाइड ऑप्शन
फ्रीज ऑप्शन सेलेक्ट करने पर ये माना जाता है कि कैंडिडेट सीट अलॉटमेंट से सैटिस्फाइड है और आगे के राउंड में पार्टिसिपेट नहीं करना चाहता। वहीं फ्लोट ऑप्शन में मानते हैं कि कैंडिडेट ने सीट अलॉटमेंट एक्सेप्ट किया है लेकिन और अच्छे कॉलेज के लिए अगले राउंड में शामिल होगा। स्लाइड ऑप्शन में कैंडिडेट सीट एलॉटमेंच एक्सेप्ट करता है लेकिन अगले राउंड में उसी कॉलेज में हायर कोर्स मिलने पर स्विच करेगा।
जोसा काउंसलिंग 2023: राउंड 2 की लिस्ट छह जुलाई को
JoSAA काउंसलिंग सीट एलोकेशन लिस्ट छह जुलाई को जारी की जाएगी। 12 जुलाई को तीसरी लिस्ट जारी होगी। चौथी और पांचवीं लिस्ट 16 और 21 जुलाई को जारी होगी। इसके बाद अंतिम सीट एलोकेशन लिस्ट 28 जुलाई को जारी होगी।