
Jharkhand Eligibility Test 2024: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की ओर से JET 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज यानी 16 सितंबर से शुरू है। इस परीक्षा की सबसे खास बात यह है कि अगर आप झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (JET 2024) पास कर लेते हैं, तो आपका सर्टिफिकेट जिंदगीभर के लिए वैलिड रहेगा। यानी असिस्टेंट प्रोफेसर बनने या पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आपको दोबारा यह परीक्षा कभी नहीं देनी पड़ेगी। यह बात JET को बाकी राज्यों की एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षाओं से अलग बनाती है। जानिए JET 2024 रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जरूरी डिटेल और आवेदन करने का आसान तरीका।
JET 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 सितंबर 2025 से शुरू होगा और 6 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। फीस भरने की लास्ट डेट 7 अक्टूबर है। वहीं, अगर फॉर्म में कोई गलती हो जाती है, तो 8 से 10 अक्टूबर तक करेक्शन विंडो भी खुली रहेगी। इस दौरान आप अपनी फॉर्म में की गई गलतियों को सुधार सकते हैं।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जनरल और EWS उम्मीदवारों को मास्टर डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। जो कैंडिडेट्स अभी मास्टर डिग्री कर रहे हैं या जिनका रिजल्ट पेंडिंग है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- NEET UG 2025 राउंड 2 काउंसलिंग रिजल्ट कब आयेगा और कैसे चेक करें? जानिए राउंड 3 रजिस्ट्रेशन डेट
JPSC JET 2024 Notification Check Here
JET पास करने वाले उम्मीदवारों को मिलने वाला लाइफटाइम वैलिड सर्टिफिकेट ही इस परीक्षा की सबसे बड़ी खासियत है। JPSC ने इसे हमेशा के लिए मान्य कर दिया है। इसका सीधा फायदा यह होगा कि योग्य उम्मीदवार एक बार परीक्षा पास कर लेने के बाद कभी भी असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी या पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: 7500 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, कितनी है फीस और कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?