JRHMS Recruitment 2023: कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के पदों पर निकली भर्तियां, रजिस्ट्रेशन शुरू

Published : Jul 02, 2023, 08:20 PM IST
jrhms

सार

JRHMS Recruitment 2023: झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी की ओर से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। 

एजुकेशन डेस्क। झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी (जेआरएचएमएस) की ओर से रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। झारखंड ग्रामीण हेल्थ मिशन सोसाइटी (JRHMS) में 1400 पदों पर भर्ती होनी है। कैंडिडेट इसमें अप्लाई करने के लिए जेआरएचएमएस की अधिकारिक वेबसाइट jrhms.jharhand.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जेआरएचएमएस में इन पदों पर भर्ती के लिए 08 जुलाई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।

JRHMS Recruitment 2023 के एज लिमिट  
झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (जेआरएचएमएस) में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए एज लिमिट 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। वहीं रिजर्व कैटेगरी में बीसी-1 और बीसी-2 केटेगरी के लिए 37 वर्ष, विमेंस बीसी-1 और बीसी-2 कैटेगरी के लिए 38 वर्ष, और एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 40 वर्ष एज लिमिट तय की गई है।

JRHMS Recruitment 2023: वेतन भी निर्धारित
कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) के जेआरएचएमएस भर्ती 2023 के लिए प्रति माह 15 हजार रुपये से 25 हजार रुपये के बीच होगा। यह नियुक्ति 1 वर्ष के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी।

PREV

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार