लोक सभा चुनाव 2024 के चलते जेईई मेन समेत कई परीक्षाओं की तारीख बदली, यहां देखें रिवाइज्ड डेट

लोकसभा चुनाव 2024 के कारण कई परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है। इन परीक्षाओं की संशोधित तिथियां जारी की गई हैं। इनमें जेईई मेन, एमएचटी-सीईटी और ईएपीसीईटी जैसी कई परीक्षाएं शामिल हैं।

करिअर। जेईई मेन समेत कई परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर है। लोकसभा चुनाव 2024 के कारण कई परीक्षाओं की तिथियां बदली गई हैं। इन परीक्षाओं को रिवाइज्ड डेट भी जारी कर दी गई है। जेईई मेन, एमएचटी-सीईटी और ईएपीसीईटी जैसी कई परीक्षाओं की रिवाइज डेट वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। 

19 अप्रैल से 1 जून तक चलने वाले लोकसभा चुनावों के कारण कई प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं की तारीखें बदली गई हैं। इससे देशभर के तमाम परीक्षार्थियों पर प्रभाव पड़ा है। यदि आपकी भी कोई परीक्षा चुनावी तारीख के बीच पड़ रही है तो ये खबर आपके काम की है। 

Latest Videos

इन परीक्षाओं की तारीखों पर पड़ा असर
लोकसभा चुनाव 2024 के कारण कई सारी परीक्षा की की तिथियों में बदलाव किया गया है। इनमें जेईई मेन, यूपीएससी प्रीलिम्स, एनईईटी पीजी, केसीईटी, एमएचटी सीईटी, टीएस ईएपीसीईटी, टीएस पॉलीसेट और आईसीएआई सीए की परीक्षा प्रभावित हुई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नई डेट जारी की गई है। 

देखें परीक्षाओं की संशोधित तिथियां

एमएचटी-सीईटी
16 से 30 अप्रैल के बीच होने वाली एमएचटी-सीईटी (PCM) की परीक्षा अब 2 से 17 मई के बीच होगी। जबकि एमएचटी-सीईटी (PCB) परीक्षा 22 से 30 अप्रैल के बीच होगी।

टीएस ईएपीसीईटी परीक्षा 2024
टीएस ईएपीसीईटी 2024 की परीक्षा 9, 10, 11 और 12 मई 2024 को दो शिफ्ट में सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे और फिर दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी।

टीएस पॉलीसेट रिवाइज डेट
17 मई 2024 को होने वाली टीएस पॉलीसेट परीक्षा अब 24 मई 2024 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। 

एपी ईएपीसीईटी 2024
आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHR) की ओर से संशोधित आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET)  परीक्षा 16 से 22 मई के बीच होगी।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा जो पहले 26 मई को होनी थी अब वह 16 जून को निर्धारित की गई है।

नीट पीजी 2024
NEET PG 2024 की परीक्षा 23 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इसके परिणाम 15 जुलाई 2024 तक आने की उम्मीद है।

आईसीएआई सीए परीक्षा
आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा भी अब ग्रुप 1 के लिए 3, 5 और 9 मई 2024 को और ग्रुप 2 के लिए 11, 15 और 17 मई 2024 को होगी।

CUET (UG) परीक्षाओं पर अनिश्चितता
CUET UG परीक्षाएं 15 से 31 मई 2024 के बीच निर्धारित हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के कारण तारीखों में बदलाव हो सकता है। 

जेईई एडवांस्ड, नीट यूजी की तिथि में कोई बदलाव नहीं
जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 26 मई को तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बदलाव होगा। इसी तरह NEET UG 2024 5 मई 2024 को होनी है।अभी तक कोई संशोधन की घोषणा नहीं की गई है।

KCET 2024 परीक्षा तिथियां अप्रभावित
कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2024 , राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा तिथियों में टकराव से बचने के लिए पहले के संशोधन के बावजूद बिना किसी बदलाव के 18 और 19 अप्रैल, 2024 को होगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी