
Maharashtra Board HSC Result 2025 OUT: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर आ गई है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने आज, 5 मई 2025 को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो छात्र इस साल HSC परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org और results.digilocker.gov.in पर चेक कर सकते हैं। बोर्ड के बताए अनुसार, रिजल्ट की लिंक आज दोपहर 1 बजे से एक्टिव किया गया। परीक्षा में शामिल छात्र अपना Maharashtra 12th Result 2025 रोल नंबर और मां के नाम की मदद से देख सकेंगे।
Maharashtra Board HSC Result 2025 Link
इस साल कुल 91.88% छात्रों ने HSC परीक्षा पास की है, जो कि एक शानदार रिजल्ट है।
छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं-
mahahsscboard.in
hscresult.mkcl.org
results.digilocker.gov.in
Konkan डिविजन ने एक बार फिर से टॉप किया है। यहां परीक्षा में 23,563 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें 22,797 स्टूडेंट्स पास हुए कुल पास प्रतिशत 96.74% रहा। वहीं, Latur डिविजन इस बार सबसे नीचे रहा है। यहां का पास प्रतिशत 89.46% रहा।
महाराष्ट्र HSC बोर्ड परीक्षा 2025 इस साल 11 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की गई थी। सभी स्ट्रीम- साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है।