Mothers Day 2023: अफसर मां की अफसर बिटिया, इन IAS अफसरों ने मां से मिला मोटिवेशन और पाई सक्सेस

मदर्स डे पर आज हम आपको कुछ ऐसी अफसर बेटियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने करिअर की उड़ान मां से मोटिवेट होकर भरी है. इन आईएएस अफसरों की मां खुद भी अफसर रही हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए हमेशा मोटिवेट भी किया है। 

एजुकेशन डेस्क. कहते हैं मां किसी भी बच्चे की पहली गुरू होती है। मां से ही शिक्षा लेकर बच्चा चलना-फिरना, बोलना आदि समझता है और फिर बड़े होने के साथ स्कूली शिक्षा हासिल कर जीवन में आगे बढ़ता है। आने वाले रविवार 14 मई को हम मदर्स डे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको को कुछ ऐसी चर्चित आईएएस अफसर बेटियों से रूबरू कराएंगे जि्न्हें IAS बनने के लिए मां से ही मोटिवेशन मिला। ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी मां भी अफसर हैं। ऐसे में अफसर मां की इन अफसर बेटियों को उनकी मां ने किस तरह जीवन में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया जानिए इस खबर में...

IAS टीना डाबी की मां हिमाली डाबी… 
आईएएस टीना डाबी की अफसर मां साल 2016 की यूपीएससी बैच की टॉपर टीना डाबी देश की चर्चित आईएएस अफसरों में शुमार हैं। टीना यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के बाद काफी तेजी से युवाओं के लिए एक इंस्पिरेशन बन गईं थीं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि टीना डाबी की रोल मॉडल कोई चर्चित हस्ती नहीं बल्कि उनकी अफसर मां हैं। टीना का कहना है कि मां हिमाली डाबी को अधिकारी के तौर पर कार्य करते देख के ही उनके मन में अफसर बनने की इच्छा जगी थी। टीना डाबी राजस्थान के जैसलमेर डिस्ट्रिक्ट में कलेक्टर हैं। टीना के पति प्रदीप गवंडे भी आईएएस अधिकारी हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. ये भी पढ़ें. मां के समर्पण को सलाम: बेटियों के फ्यूचर के लिए छोड़ दी सरकरी नौकरी, एक को बनाया कलेक्टर तो दूसरी को SDM

टीना की मां ने क्रैक किया था  UPSC
टीना डाबी की मां ने भी क्रैक किया था UPSC खास बात ये की टीना की मां हिमाली डाबी ने भी यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया था और वह आईईएस अफसर रह चुकी हैं। टीना बताती हैं मां हमेशा से काम को लेकर फोकस्ड रहती थीं जिसे देखकर मुझे भी प्रेरणा मिलती थी। टीना का कहना है कि मां ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए एनकरेज किया। टीना की बहन रिया भी आईएएस अफसर हैं। टीना ने बताया कि हमारे सपने को पूरा करने के लिए मां ने वॉलंट्री रिटायरमेंट ले लिया था। उनकी मां हिमाली का कहना है कि यूपीएससी निकालना आसान नहीं, बहुत कठिन होता है। टीना डाबी की मां मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल की टॉपर रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें. Mother's Day पर अपनी मां को कराना है स्पेशल फील, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 5 जरूरी चीजें

आईएएस परी विश्नोई की मां हैं जीआरपी में अधिकारी
 2020 में यूपीएससी में 30वीं रैंक हासिल कर परी बिश्नोई आईएएस अफसरों की श्रेणी में शामिल हो गईं बल्कि अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर भी इन्हें काफी प्रसिद्धि मिल रही है. फिलहाल तो परी अपनी सगाई और शादी को लेकर चर्चा में हैं। हरियाणा के भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई के साथ वह जल्द ही शादी करने वाली हैं। खैर आज हम बताने जा रहे हैं कि अफसर परी बिश्नोई की मां भी अजमेर में जीआरपी थाने में पुलिस अधिकारी हैं. परी की माने तो मां सुशीला बिश्नोई हमेशा कहा करती थीं कि सेल्फ डिपेंडेंट बनो और अपनी अलग पहचान बनाओ। वह हमेशा आगे बढ़ने और अपनी फील्ड खुद चुनने के लिए प्रोत्साहित करती थीं।

ये भी पढ़ें. mother's Day Special: मां-बेटी नहीं बहनें लगती है ये 10 एक्ट्रेसेस, देखें Mom-Daughter Duo

बेटी पूजा गु्प्ता आईएएस तो मां पुलिस अफसर
साल 2018 में यूपीएससी क्वालीफाई करने वाली पूजा गुप्ता आईपीएस अफसर बनी थीं. इसके दो साल बाद फिर से सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर 2020 में वह आईएएस अधिकारी बनीं और अपना सपना पूरी किया। आईपीएस ऑफिसर बनने की लिए उन्हें 147 वी रैंक मिली थी जबकि 42वीं रैंक प्राप्त कर ह आईएएस बनीं थी। खास बात ये है कि पूजा गुप्ता की मां रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं.पूजा बचपन से ही अपनी मां की वर्दी से प्रेरित थीं और सिविल सेवा परीक्षा देना चाहती थीं. उनकी मां उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती थीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi