मुंबई एयरपोर्ट पर जॉब इंटरव्यू VIDEO वायरल, 1800 वैकेंसी के लिए पहुंची ऐसी भीड़

Published : Jul 17, 2024, 02:22 PM ISTUpdated : Jul 17, 2024, 06:24 PM IST
Chaos at Mumbai airport job interview

सार

एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू के लिए मुंबई के कलिना में हजारों लोगों के पहुंचने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 1,800 वैकेंसी के लिए करीब 50 हजार लोग पहुंचे। अब यहां का वीडियो वायरल हो रहा है।

Mumbai airport job interview viral VIDEO: एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां 1,800 वैकेंसी के लिए 50 हजार से ज्यादा लोग इंटरव्यू देने पहुंच गये। मुंबई के कलिना में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू में भारी भीड़ पहुंच गई। बता दें कि मंगलवार 16 जुलाई को एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। इंटरव्यू अप्रेंटिस और यूटिलिटी एजेंट पोस्ट के 1,800 वैकेंट सीट के लिए थे। जिसमें इंटरव्यू देने उम्मीद से परे करीब  50000 कैंडिडेट पहुंच गये। इतनी बड़ी संख्या में इंटरव्यू देने पहुंचे कैंडिडेट के कारण वहां अव्यवस्था फैल गई जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

बायोडाटा जमा कर कैंडिडेट को जाने कहा

लिमिटेड वैकेंसी होने के बावजूद रिक्रूटमेंट ऑफीस के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। जैसे ही स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी। भगदड़ जैसी स्थिति को रोकने के लिए रिक्रूटर्स ने कैंडिडेट को अपना बायोडाटा जमा करने और वहां से जाने के लिए कहा गया। बता दें के इन पोस्ट के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास और अधिकतम आयु 23 वर्ष थी। वेतन 22,530 रुपये प्रति माह तय किया गया था। यह पद 3 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर था।

 

 

 

इंटरव्यू में दिखी बेरोजगारी की भयावह स्थिति

एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड के जेनरल सेक्रेटरी जॉर्ज अब्राम के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में मैनेजमेंट की कमी हो गई थी और दावा किया कि 50,000 नौकरी चाहने वाले इंटरव्यू के लिए आए थे। 1 किमी लंबी लाइन लग गई थी। कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा था। फिर आवेदकों को अपना आवेदन जमा कर जाने को कहा गया। उनसे कहा गया कि जरूरत पड़ने पर बाद में बुलाया जाएगा। कुल 1,786 अप्रेंटिस और 16 यूटिलिटी एजेंट के लिए रिक्तियों के लिए इंटरव्यू आयोजित की गई थी। यहां इंटरव्यू देने पहुंचे कैंडिडेट्स की भारी संख्या लोगों के बीच बेरोजगारी की स्थिति को दिखाती है। 

गुजरात में भी सामने आ चुकी है ऐसी स्थिति

इसी तरह की भगदड़ जैसी स्थिति 9 जुलाई को गुजरात में भी दिखी थी जब अंकलेश्वर में 40 रिक्तियों के लिए एक फर्म द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में लगभग 1,000 लोग पहुंच गये थे।

ये भी पढ़ें

सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास के लिए 2424 वैकेंसी, 15 अगस्त तक करें अप्लाई

10वीं पास के लिए वैकेंसी, कांस्टेबल के 4,002 पदों पर भर्ती, 30 जुलाई से आवेदन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?