नीट 2024 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा आज आयोजित की जा रही है। परीक्षा में 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे। देश भर के 557 शहरों में सेंटर बनाए गए हैं।
एजुकेशन डेस्क। देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा आज से शुरू हो रही है। नीट 2024 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे। देश भर के 557 शहरों में सेंटर बनाए गए हैं। देश के बाहर भी 14 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा को लेकर सेंटरों में तैयारी की चुकी है। प्रवेश परीक्षा को लेकर कडे़ इंतजाम किए गए हैं।
सुबह 11 बजे परीक्षा केंद्र पर करनी होगी रिपोर्टिंग
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नीट परीक्षा 2024 को लेकर सख्त इंस्ट्रक्शन जारी किए गए हैं जिन्हें फॉलो करना जरूरी है। मेडिकल शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा पांच मई को आयोजित की जा रही है। परीक्षा दोपहर दो से शाम 5.20 बजे तक होगी। हालांकि सभी कैंडिडेट से एग्जाम सेंटर पर सुबह 11 बजे तक रिपोर्टिंग करने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।
पढ़ें मैं भक्ति करना चाहती हूं...कोटा में नीट एग्जाम से पहले छात्रा ने लिखा अजब-गजब सुसाइड नोट
ये चीजें न लेकर जाएं परीक्षार्थी
एनटीए की ओर से जारी निर्देश में विद्यार्थियों के लिए पूरी बांह की शर्ट, अधिक जेब वाले कपड़े. ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, केलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेजर, इयरिंग, रिंग, चेन, लाकेट, ब्रेसलेट, जूते, बेल्ट, टोपी, क्लिप, कड़ा, नोज पिन के साथ ही इलेक्ट्रानिक गैजेट स्मार्ट वाच, इयरफोन आदि लाने पर बैन रहेगा। यदि कोई कैंडिडेट किसी बीमारी से ग्रस्त है तो इसकी जानकारी केंद्र व सीबीएसई कोआर्डिनेटर पहले ही देनी होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड