NEET PG 2024: वेबसाइट पर नहीं, NBEMS ने कैंडिडेट को SMS से भेजी टेस्ट सिटी डिटेल

NEET PG 2024 के लिए एग्जाम सिटी का आवंटन SMS के माध्यम से उम्मीदवारों को भेज दिया गया है। NBEMS ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी अपडेट नहीं की है। परीक्षा 11 जुलाई को आयोजित होगी और एडमिट कार्ड 8 अगस्त को जारी किए जाएंगे।

NEET PG 2024 Exam City Allotment: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से नीट पीजी एग्जाम सिटी डिटेल शेयर कर दी गई है। बता दें कि एनबीईएमएस ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस संबंध में कोई अपडेट शेयर नहीं किया है बल्कि परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से जानकरी शेयर की है। NBEMS ने केवल उन शहरों के नाम बताये हैं, जहां उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र होंगे।

NEET PG 2024 Exam City Allotment:: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के एसएमएस इनबॉक्स में चेक करें कैंडिडेट

Latest Videos

नीट पीजी एग्जाम सिटी अलॉटमेंट के बारे में एनबीईएमएस की ओर से कहा गया था कि टेस्ट सिटी की जानकारी ईमेल के माध्यम से शेयर की जाएगी, लेकिन बुधवार देर रात कैंडिडेट को यह जानकरी एसएमएस के माध्यम से मिला। वैसे कैंडिडेट जिन्होंने अबतक एनईईटी पीजी एग्जाम सिटी अलॉटमेंट इंफॉर्मेशन चेक नहीं किये हैं, वे बोर्ड के साथ शेयर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के एसएमएस इनबॉक्स चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट पर शेयर नहीं किया जायेगा नीट पीजी एग्जाम सिटी अलॉटमेंट डिटेल

एनईईटी पीजी टेस्ट सिटी डिटेल एनबीईएमएस वेबसाइट - natboard.edu.in पर शेयर नहीं किया जाएगा। एनबीईएमएस ने कैंडिडेट को एसएमएस के माध्यम से केवल उन शहरों के नाम बताये हैं जिनमें कैंडिडेट्स के एग्जाम सेंटर होंगे। एग्जाम सेंटर के बारे में पूरी डिटेल एडमिट कार्ड पर मिलेगी। बता दें कि NEET PG 2024 एडमिट कार्ड 8 अगस्त को जारी किया जाएगा।

NEET PG 2024 एग्जाम डेट

रीवाइज्ड डेट के अनुसार पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 11 जुलाई को देश भर के एग्जाम सेंटर पर होगा। इससे पहले NEET PG मूल रूप से 23 जून को निर्धारित किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने परीक्षा को अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया था।

कैंडिडेट से मांगे गये थे पसंदीदा एग्जाम सिटी के 4 ऑप्शन

रिवाइज्ड एग्जाम के लिए एनबीईएमएस ने 185 शहरों की एक लिस्ट शेयर की थी जहां परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों से अपने पसंदीदा एग्जाम सिटी के चार ऑप्शन देने को कहा था। साथ ही यह भी बताया था कि एग्जाम सिटी अलॉटमेंट प्रायोरिटी के आधार पर नहीं बल्कि रेंडमली होगा। एनबीईएमएस ने इस बारे में भी जानकारी शेयर की थी कि यदि किसी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश में उपलब्ध टेस्ट सिटी की संख्या चार से कम है या राज्य, केंद्रशासित प्रदेश में उम्मीदवारों की संख्या उपलब्ध सीटों की संख्या से अधिक है, तो उम्मीदवारों को नजदीक के राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों में भी एग्जाम सिटी अलॉट किया जा सकता है। साथ ही जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम सिटी के लिए ऑप्शन सेलेक्ट नहीं किया है, उन्हें 185 शहरों में से किसी में भी एग्जाम सेंटर अलॉट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

IBPS PO 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू, 4455 पदों पर भर्ती, यहां है Direct Link और डिटेल

ITBP में 128 HC, कांस्टेबल एनिमल अटेंडेंट भर्ती के लिए वैकेंसी, 80 हजार तक सैलरी

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News