
एजुकेशन डेस्क। पेपर लीक के कारण पिछली बार NEET PG 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। ऐसे में अब परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है। 11 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसबार कोई गड़बड़ी न हो इसलिए होम मिनिस्ट्री और साइबर के साथ मिलकर परीक्षा को सख्ती के साथ आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही नीट परीक्षा शिफ्ट के समय के बारे में भी कोई सूचना अभी नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी ताजा अपडेट के लिए natboard.edu.in पर नजर बनाए रखें। कटऑफ डेट 15 अगस्त 2024 ही है।
होम मिनिस्ट्री की होगी कड़ी नजर
नीट पीजी एग्जाम में इस बार किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसलिए होम मिनिस्ट्री की खास नजर परीक्षा पर होगी। पेपर लीक जैसी समस्या न हो इसलिए परीक्षा से दो घंटे पहले प्रश्नपत्र बनाया जाएगा। कई सरकारी एजेंसियां इसमें काम करेंगे ताकि कोई गड़बड़ी न होने पाए। साइबर सेल की टीम के साथ भी कॉन्टैक्ट कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
नए एग्जाम पैटर्न में कई बदलाव
प्रश्नपत्र कई टाइम बॉउंड सेक्शन में बंटा होगा। हर सेक्शन में 40 प्रश्न होंगे जिसके लिए 42 मिनट मिलेंगे। एक सेक्शन पूरा करने के बाद और 42 सेकेंड के बाद ही आप दूसरे सेक्शन में आ सकेंगे। एक सेक्शन का समय पूरा होने के बाद पुराने सवालों को फिर से नहीं देखा जा सकेगा।
नीट यूजी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 8 जुलाई को
नीट परीक्षा कैंसिल न किए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को सुनवाई होनी है। एससी में याचिका दायर कर नीट परीक्षा रद्द नहीं किए जाने की मांग की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एनईईटी यूजी 2024 पर स्टूडेंट्स को न्याय का आश्वासन दिया है।