NEET UG 2025: ये 10 गलतियां कर दीं तो डॉक्टर बनने का सपना रह जाएगा अधूरा

Published : May 02, 2025, 11:36 AM ISTUpdated : May 03, 2025, 03:52 PM IST

Mistakes to Avoid in NEET UG 2025: NEET 2025 की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए कुछ जरूरी टिप्स। परीक्षा में सफलता पाने के लिए यहां बताए गए कुछ सामान्य गलतियों से बचें, वरना ये कुछ आम गलतियां आपके डॉक्टर बनने के सपने पर पानी फेर सकतें हैं।

PREV
110
NEET की परीक्षा 4 मई 2025 को, इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें कैंडिडेट

अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं और NEET UG 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो अब से सतर्क हो जाइए। NEET की परीक्षा 4 मई 2025 को होनी है और इस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र बैठते हैं, लेकिन उनमें से बहुत से मेहनती स्टूडेंट्स छोटी-छोटी गलतियों की वजह से सफल नहीं हो पाते।

210
इन बड़ी गलतियों से बचें NEET UG 2025 कैंडिडेट

NEET UG 2025 कैंडिडेट के लिए यह जरूरी है कि आप न सिर्फ मेहनत करें, बल्कि कुछ सामान्य लेकिन अहम बातों का ध्यान भी रखें। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं वो बड़ी गलतियां, जो ज्यादातर छात्र NEET की तैयारी के आखिरी दिनों में कर बैठते हैं और जिनसे बचना जरूरी है।

310
नई चीजें पढ़ना शुरू न करें

परीक्षा के ठीक पहले नया टॉपिक या चैप्टर पढ़ना भ्रम पैदा कर सकता है। इसकी बजाय आप जो पहले पढ़ चुके हैं, उसी का रिवीजन और प्रैक्टिस करें। इससे आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और समझ भी मजबूत होगी।

410
पूरी रात जागकर पढ़ाई न करें

कुछ छात्र सोचते हैं कि आखिरी वक्त में रातभर पढ़ने से ज्यादा याद रहेगा, लेकिन ये गलत है। हर दिन कम से कम 6 से 7 घंटे की नींद जरूर लें, नहीं तो परीक्षा वाले दिन थकान और चिड़चिड़ापन आपकी परफॉर्मेंस पर असर डाल सकता है।

510
मॉक टेस्ट न देना एक बड़ी भूल

परीक्षा के ठीक पहले मॉक टेस्ट न देना टाइम मैनेजमेंट और कॉन्फिडेंस दोनों को नुकसान पहुंचा सकता है। आखिरी हफ्ते में भी नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें ताकि आप समय का सही उपयोग करना सीखें।

610
NEET UG 2025 परीक्षा वाले दिन की जाने वाली गलतियों से बचना जरूरी

एडमिट कार्ड भूलना- 1 मई 2025 को NEET का एडमिट कार्ड neet.nta.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड करना न भूलें। बिना एडमिट कार्ड के आपको एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी।

वक्त से लेट पहुंचना- NEET जैसे बड़े एग्जाम में देरी से पहुंचना मतलब मौके को गंवाना। एक दिन पहले सेंटर का लोकेशन देख लें और एग्जाम वाले दिन समय से काफी पहले पहुंचें।

गलत चीजें लेकर न जाएं सेंटर- मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कागज या गलत पेन लेकर जाने से आपकी परीक्षा कैंसिल भी हो सकती है। सिर्फ नीली या काली बॉलपॉइंट पेन, एडमिट कार्ड और वैध ID प्रूफ ही साथ रखें।

710
NEET UG 2025 परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट की गलती न करें

NEET में 180 सवालों के लिए 180 मिनट मिलते हैं, यानी हर सवाल के लिए सिर्फ 1 मिनट। अगर कोई सवाल नहीं आ रहा हो, तो उसे छोड़ आगे बढ़ें। वहीं अटकना समय की बर्बादी है।

810
अनुमान से उत्तर देना नुकसानदायक

NEET में हर गलत जवाब पर 1 नंबर की नेगेटिव मार्किंग है। अगर उत्तर पक्का नहीं है तो उसे छोड़ देना बेहतर है।

910
दबाव में न आएं

परीक्षा में घबराएं नहीं। गहरी सांस लें और पूरे आत्मविश्वास से उत्तर दें। घबराहट आपके सही जवाब को भी गलत बना सकती है।

1010
NEET UG 2025 सक्सेस के लिए पढ़ाई के साथ स्मार्ट प्लानिंग भी जरूरी

NEET UG 2025 में सफल होने के लिए सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि स्मार्ट प्लानिंग और सही माइंडसेट की भी जरूरत है। ऊपर दी गई गलतियों से अगर आपने खुद को बचा लिया, तो डॉक्टर बनने का सपना और भी करीब होगा।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories