NEET UG 2025 Guidelines: ड्रेस कोड, इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स और बैन आइटम्स की List यहां देखें

Published : May 01, 2025, 05:26 PM ISTUpdated : May 03, 2025, 03:52 PM IST
NEET UG 2025 application deadline

सार

NEET UG 2025 Exam Day Instructions: NEET UG 2025 परीक्षा 4 मई को है। एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। यहां है ड्रेस कोड, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और नियमों की पूरी जानकारी। समय पर पहुंचें, गलतियों से बचें।

NEET UG 2025 Exam Day Guidelines: NEET UG 2025 एग्जाम 4 मई को आयोजित होने जा रहा है। वहीं NTA ने NEET UG एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट अपना NEET UG 2025 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एक्टिव लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी। लेकिन ध्यान रहे, ये एडमिट कार्ड सिर्फ एक पेपर नहीं है। इसमें आपके एग्जाम सेंटर की जानकारी के अलावा रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम डे गाइडलाइन, ड्रेस कोड, परीक्षा के नियम और एग्जाम सेंटर पर क्या ले जाना है या नहीं ले जाना जैसी ढेर सारी जरूरी जानकारी होती है। इसलिए कैंडिडेट अपना NEET UG 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर दी गई इंपोर्टेंट डिटेल और दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें और कोई भी गलती करने से बचें। अगर आप ये सब बातें समय रहते नहीं जानते हैं, तो एग्जाम सेंटर पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए, आपको एक-एक करके बताते हैं कि क्या पहनना है, क्या ले जाना है और किन चीजों से दूरी बनानी है।

NEET UG 2025 dress code क्या पहनना है? 

  • भारी कपड़े या फुल स्लीव्स वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है।
  • अगर कोई कैंडिडेट धार्मिक या पारंपरिक पोशाक में आना चाहता है, तो उन्हें बाकी छात्रों से एक घंटा पहले यानी 12:30 बजे तक पहुंचना होगा, ताकि चेकिंग आराम से हो सके।
  • लड़कियां सिंपल सूट/कुर्ता पहन सकती हैं, लेकिन दुपट्टा या भारी जूलरी से बचें।
  • लड़के हल्के कपड़े जैसे हाफ शर्ट और ट्राउजर पहनें।
  • जूते नहीं चलेंगे, सिर्फ चप्पल या लो-हील सैंडल ही पहन सकते हैं।
  • अगर किसी को किसी मेडिकल कारण से कोई विशेष पहनावा जरूरी है, तो एडमिट कार्ड जारी होने से पहले ही NTA से अनुमति लेनी होगी।

NEET UG 2025 एग्जाम सेंटर पर किन डॉक्यूमेंट्स को साथ लेकर जाना है?

एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी, जिस पर वही फोटो चिपकी हो जो आपने एप्लिकेशन में अपलोड की थी।

  • एक और पासपोर्ट साइज फोटो, जो अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए होगी।
  • पोस्टकार्ड साइज कलर फोटो (4”X6”), सफेद बैकग्राउंड वाली, जो प्रोफॉर्मा पर चिपकानी होगी।
  • एक वैध फोटो ID प्रूफ (PAN कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्ड/ वोटर ID/ पासपोर्ट आदि)।
  • अगर आप PwBD कैटेगरी से हैं, तो फिजिकल लिमिटेशन सर्टिफिकेट साथ रखें।

NEET 2025 के दिन क्या-क्या जरूरी बातें याद रखें?

  • 1:30 PM के बाद किसी भी हालत में एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी।
  • एग्जाम खत्म होने से पहले कोई भी कैंडिडेट हॉल से बाहर नहीं जा सकता।
  • आपको उसी सीट पर बैठना है जो आपके लिए तय की गई हो। अगर आप किसी और सीट पर मिले तो परीक्षा रद्द हो सकती है।
  • बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं मिलेगी।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की चीटिंग या गलत तरीके का इस्तेमाल करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
  • आपको दो बार सिग्नेचर करना होगा। एक बार एग्जाम शुरू होने पर और दूसरी बार जब OMR शीट जमा करेंगे।
  • ध्यान दें कि आपकी टेस्ट बुकलेट में जितने पेज लिखे हैं, वो पूरे होने चाहिए।

क्या-क्या चीजें नहीं ले जा सकते NEET UG 2025 एग्जाम हॉल में?

  • कोई भी किताब, कागज, पेन ड्राइव, पेंसिल बॉक्स, स्केल, कैलकुलेटर आदि।
  • मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, घड़ी, हेल्थ बैंड जैसे गैजेट्स।
  • वॉलेट, हैंडबैग, बेल्ट, कैप, चश्मा आदि।
  • कोई भी जूलरी या धातु से बना सामान।
  • पानी की बोतल या कोई भी पैक्ड या खुला खाना।
  • कोई भी ऐसी चीज जो चीटिंग में मदद कर सकती है, जैसे माइक्रोचिप, कैमरा या छुपे हुए डिवाइस।

NEET UG 2025 एग्जाम देने जा रहे कैंडिडेट ध्यान दें- छोटी गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान

NEET UG जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में नियमों का पालन बहुत जरूरी होता है। इसलिए एडमिट कार्ड ध्यान से पढ़ें, समय पर पहुंचें और बेवजह की चीजें साथ लेकर कोई जोखिम न लें। आपकी मेहनत का फल तभी मिलेगा जब आप नियमों के साथ चलेंगे। एग्जाम सेंटर या एग्जाम हॉल में की गई आपकी छोटी गलती से भी आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद