NEET UG 2025 Guidelines: परीक्षा में जूते, घड़ी और फोन बैन, धार्मिक ड्रेस वालों को 12:30 बजे पहुंचना होगा सेंटर

Published : May 03, 2025, 06:52 PM ISTUpdated : May 03, 2025, 06:55 PM IST
NEET UG 2025

सार

NEET UG 2025 Guidelines: NEET UG 2025 परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। NTA ने ड्रेस कोड, जरूरी डॉक्यूमेंट और परीक्षा केंद्र के नियम जारी किए हैं। फर्जी खबरों पर भी NTA की कड़ी नजर है। जानिए

NEET UG 2025 Exam Day Guidelines: NEET UG परीक्षा 4 मई, 2025 (रविवार) को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा आयोजित की जाती है और हर साल की तरह इस बार भी एजेंसी ने परीक्षा के दिन के लिए सख्त गाइडलाइंस, ड्रेस कोड और अनुशासनात्मक निर्देश जारी किए हैं। देशभर के लाखों स्टूडेंट्स जो यह परीक्षा देने जा रहे हैं उनके लिए सभी जरूरी नियमों का पालन करना अनिवार्य है, वरना उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। NEET UG Exam 2025 के लिए सख्त गाइडलाइन के साथ फेक न्यूज और पेपर लीक से जुड़े मामलों पर NTA ने बड़ा एक्शन लिया है। 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम अकाउंट्स को चिन्हित किया गया है, जो छात्रों को गुमराह कर रहे थे।

NEET 2025 Exam Date and Time: नीट यूजी परीक्षा कितने बजे से है?

NEET 2025 परीक्षा तिथि 4 मई 2025 (रविवार) को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर पर उन्हें 1:30 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। इसलिए समय से पहले पहुंचें और जरूरी चेकिंग प्रक्रिया को समय पर पूरा कर लें।

परीक्षा में क्या-क्या लेकर जाना है? (Documents Checklist)

  • प्रिंटेड Admit Card (पासपोर्ट साइज फोटो चिपका होना चाहिए)
  • एक और वैसी ही पासपोर्ट साइज फोटो, अटेंडेंस शीट के लिए
  • कोई भी एक ओरिजिनल और वैध फोटो ID (Aadhaar, PAN, पासपोर्ट, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • PwBD सर्टिफिकेट (अगर लागू हो), अधिकृत संस्था द्वारा जारी
  • अगर आपके पास ये डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं, तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

NEET UG कैंडिडेट का ड्रेस कोड क्या है? (NEET 2025 Dress Code)

  • हल्के रंग के आधे बाजू के कपड़े पहनें
  • फुल स्लीव या मोटे कपड़े नहीं पहन सकते
  • जूते नहीं पहन सकते, सिर्फ सैंडल या चप्पल (लो हील वाली)
  • धार्मिक कपड़े पहनने वाले कैंडिडेट्स को 12:30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा
  • घड़ी, बैज, ज्वेलरी, ब्रोच, मेटल चीजें पूरी तरह से प्रतिबंधित

NEET UG एग्जाम सेंटर पर क्या-क्या चीजें लेकर नहीं जाना है?

  • कोई भी किताब, कॉपी, नोट्स, कैल्कुलेटर
  • मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, हेल्थ बैंड
  • वॉलेट, बैग, बेल्ट, कैप, धातु से बनी चीजें
  • कोई भी पैक्ड या अनपैक्ड फूड और पानी की बोतल
  • कोई भी वस्तु जिससे नकल संभव हो
  • नियम तोड़ने पर Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act, 2024 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

NEET UG Exam 2025: परीक्षा के दिन की कुछ अहम बातें

  • रिपोर्टिंग टाइम: जितना जल्दी पहुंचे, उतना अच्छा (1:30 के बाद एंट्री बंद)।
  • अपनी निर्धारित सीट पर ही बैठें, वरना परीक्षा रद्द मानी जाएगी।
  • बिना OMR शीट जमा किए हॉल छोड़ना मना है।
  • टेस्ट बुकलेट को खोलते ही जांच लें कि वो पूरी है।
  • दो बार अटेंडेंस देनी होगी, शुरू में और OMR जमा करते समय।
  • Admit Card पर दिए गए हर निर्देश को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें।

Fake News फैलाने वालों पर NTA की कार्रवाई

NTA ने बताया है कि 106 Telegram और 16 Instagram अकाउंट्स की पहचान हुई है जो NEET 2025 के बारे में फर्जी सूचनाएं फैला रहे थे जैसे पेपर लीक या सिलेबस में बदलाव जैसी अफवाहें। इन पर Cyber Crime Coordination Centre (MHA) द्वारा जांच जारी है। अब तक करीब 1,500 शिकायतें मिली हैं जिनमें से ज़्यादातर Telegram से जुड़ी हैं। NTA ने एक विशेष पोर्टल भी लॉन्च किया है जहां कोई भी संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट कर सकता है। NEET UG 2025 एक कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा है, लेकिन तैयारी के साथ-साथ अगर आप नियमों का पालन करते हैं, तो सफलता के आसार और भी बढ़ जाते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?