
NEET UG 2025 Result 10 Key Changes: नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस साल के NEET UG रिजल्ट पर पिछले साल हुए नीट यूजी एग्जाम पेपर लीक विवाद के बाद परीक्षा में बरती गई सख्ती का असर साफ देखने को मिला। एक ओर पिछले सालों की तुलना में इस बार न सिर्फ टॉप स्कोर कम रहा, बल्कि कट-ऑफ में भी गिरावट दर्ज की गई। इस बार का कई मायनों में परिणाम खास रहा। यहां जानिए इस साल के NEET UG रिजल्ट की 10 सबसे बड़ी बातें, जो इसे बाकी सालों से अलग बनाती हैं।
इस साल का सबसे बड़ा बदलाव ये रहा कि कोई भी छात्र 720 में 720 अंक नहीं ला सका। जबकि 2024 में 17 और फिर बाद में 61 छात्रों ने फुल मार्क्स हासिल किए थे।
NEET 2025 का टॉप स्कोर 686 रहा, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम है। इससे साफ है कि इस बार पेपर और मूल्यांकन में कड़ाई बरती गई।
राजस्थान के महेश कुमार ने 99.9999547 पर्सेंटाइल के साथ पहला स्थान हासिल किया। मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया 99.9999095 पर्सेंटाइल के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ रेंज इस बार 686 से 144 रही। पिछले साल ये 720–137 और 2023 में भी इससे ज्यादा थी।
पहली बार ऐसा हुआ है कि NTA ने टॉप 50 रैंकर्स के इंडिविजुअल स्कोर सार्वजनिक नहीं किए, जबकि पहले यह जानकारी वेबसाइट पर मिलती थी।
इस बार टॉप स्कोर रेंज (651–686) में सिर्फ 73 छात्र ही पहुंच पाए, जो बताता है कि हाई स्कोर करना और कठिन हो गया है।
NEET 2025 में 22.09 लाख छात्र बैठे थे, जिनमें से 12.37 लाख ने क्वालिफाई किया। यानी लगभग 56% पासिंग रेट रहा।
इस साल भी महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी। कुल क्वालिफाइड स्टूडेंट्स में से 58% (7.22 लाख) लड़कियां थीं।
राज्यवार आंकड़ों में UP टॉप पर रहा। यहां से 1.70 लाख छात्र सफल हुए। इसके बाद महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और बिहार का नंबर आया।
2024 में हुए पेपर लीक के बाद इस बार परीक्षा कड़ी सुरक्षा और निगरानी में हुई। शिक्षा मंत्रालय और एजेंसियों ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कई कड़े कदम उठाए।
NEET UG 2025 Result ने साफ कर दिया है कि अब इस एग्जाम में टॉप करना आसान नहीं रहा। कड़ी निगरानी, कड़े मूल्यांकन और फेयरनेस पर फोकस ने रिजल्ट का पूरा पैटर्न ही बदल दिया है।