
NEET UG Answer Key 2024 Objection Window Last Date 31 may: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज, 31 मई, 2024 को एनईईटी यूजी आंसर की 2024 ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर देगी। ऑब्जेक्शन विंडो लिंक आज रात 11.50 बजे तक एक्टिव रहेगा। जो उम्मीदवार आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाना चाहते हैं, वे एनटीए एनईईटी की ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in के माध्यम से आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं।
आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए भरनी होगी प्रति क्वेश्चन फीस
बता दें कि उम्मीदवारों को NEET UG आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए, प्रति क्वेश्चन 200 रुपये नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस भरनी होगी। वहीं रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रिया चुनौती के लिए भी उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये फीस जमा करनी होगी। का भुगतान करना होगा। फीस पेमेंट ऑनलाइन ही करना होगा। एनटीए ने साफ कहा है कि बिना प्रोसेसिंग फीस के दर्ज किसी भी चैलेंज पर विचार नहीं किया जायेगा।
NEET UG Answer Key 2024 Official Notice Here
Direct link to raise objections against NEET UG Answer Key 2024
नीट यूजी आंसर 2024 पर आपत्तियां कैसे उठाएं?
आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
कब हुई थी NEET UG 2024 परीक्षा, रिजल्ट कब
एनटीए ने 5 मई, 2024 को देश भर के 571 शहरों में बनाये गये 4750 विभिन्न केंद्रों पर और भारत के बाहर 14 शहरों के केंद्रो पर नीट यूजी का आयोजन किया था। NEET UG 2024 में 24 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। NEET UG प्रोविजनल आंसर की 29 मई, 2024 को जारी की गई थी जिसके लिए आब्जेक्शन दर्ज करने का समय आज 31 मई तक है। कैंडिडेट की ओर से दर्ज ऑब्जेक्शन की समीक्षा एक्सपर्ट पैनल के द्वारा किये जाने के बाद उसके आधार पर फाइनल आंसर की और NEET UG रिजल्ट 2024 की घोषणा की जायेगी। उम्मीदवार अधिक संबंधित डिटेल के लिए एनईईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
कौन है मेजर राधिका सेन,UN मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड मिला
वेदा अंबानी कौन है, जिसकी क्यूटनेस पर सब फिदा, जानिए