NHAI भर्ती 2024: महाप्रबंधक समेत 60 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 2 लाख तक

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक और प्रबंधक पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार NHAI की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर 22 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 10, 2024 5:06 AM IST

15

NHAI भर्ती 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में नौकरी पाने की योजना बना रहे उम्मीदवारों (सरकारी नौकरी) के लिए शानदार मौका है। इसके लिए NHAI ने महाप्रबंधक (तकनीकी), उप महाप्रबंधक (तकनीकी) और प्रबंधक (तकनीकी) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NHAI की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। NHAI के इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।

25

NHAI की इस भर्ती के जरिए कुल 60 पदों को फिर से भरा जाना है। अगर आप भी NHAI में नौकरी करना चाहते हैं तो 22 अक्टूबर या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दी गई सभी खास बातों को ध्यान से पढ़ लें।

35

NHAI में इन पदों पर हो रही है भर्ती
महाप्रबंधक (तकनीकी) - 20 पद
उप महाप्रबंधक (तकनीकी) - 20 पद
प्रबंधक (तकनीकी) - 20 पद
कुल पदों की संख्या - 60 

NHAI में फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा
NHAI भर्ती 2024 के लिए इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

45

NHAI में आवेदन करने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?
NHAI भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।

NHAI में चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन
NHAI की इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित वेतनमान दिया जाएगा।
महाप्रबंधक (तकनीकी) लेवल-13 (रु.123100-215900) / (पूर्व-संशोधित)
पीबी-4 (रु.37400-67000) ग्रेड पे रु.8,700/-

उप महाप्रबंधक (तकनीकी) लेवल-12 (रु.78800-209200) / (पूर्व-संशोधित)

पीबी-3 (रु.15600-39100) ग्रेड पे रु.7600/-

प्रबंधक (तकनीकी) लेवल-11 (रु.67,700- 2,08,700) / (पूर्व-संशोधित)
पीबी-3 (रु. 15,600- 39,100) ग्रेड पे रु. 6600/-

55

NHAI भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र को भरकर उसी पोर्टल पर जमा करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद, विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निम्नलिखित पते पर NHAI को भेजना होगा।
DGM (HR/Admin.) – III, National Highways Authority of India, Plot No. G5 & 6, Sector-10, Dwarka, New Delhi – 110075

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos