
NHM Bihar CHO Recruitment 2025: अगर आप नर्सिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका आ गया है। बिहार सरकार के राज्य स्वास्थ्य समिति (State Health Society Bihar) ने नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4500 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात किया जाएगा। भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2025 से शुरू होगी, जो 26 मई 2025 तक चलेगी।
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए जरूरी योग्यता की बता करें तो, BSc नर्सिंग / पोस्ट बेसिक BSc नर्सिंग के साथ सीसीएच (CCH) सर्टिफिकेट कोर्स किया हो या GNM कोर्स के साथ सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ किया हो। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
NHM Bihar CHO Recruitment 2025 notification here
NHM Bihar CHO Recruitment Vacancy 2025 Details check here
आवेदन शुल्क कैटेगरी वाइज अलग-अलग है। जिसमें सामान्य / EWS / BC / EBC के लिए ₹500 रुपए, महिलाएं / SC / ST / PWD के लिए ₹250 है।
भर्ती में कुल 4500 पद हैं, जिसमें-
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।