NMC Recruitment 2025: रिटायर्ड सरकारी अफसरों के लिए शानदार मौका, बिना एग्जाम के मिल सकती है ये नौकरी

Published : Apr 08, 2025, 12:47 PM IST
nta jee main 2025 session 1 answer key  objection process

सार

NMC Vacancy 2025: NMC दिल्ली में ऑडिट और अकाउंट्स कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू है। यह रिटायर्ड अफसरों के लिए सुनहरा मौका है, 21 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी अनुभव के आधार पर चयन होगा।

NMC Delhi Consultant Jobs 2025: अगर आप किसी सरकारी विभाग से रिटायर हो चुके हैं और आपके पास Audit, Accounts और Finance का अनुभव है, तो आपके लिए National Medical Commission (NMC) एक सुनहरा मौका लेकर आई है। NMC दिल्ली ने रिटायर्ड अफसरों के लिए Consultant (Audit & Accounts) और Consultant (Accounts) के पदों पर भर्ती निकाली है। यह नियुक्ति फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी और आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 है। इस भर्ती में कोई एग्जाम नहीं होगा, सिर्फ अनुभव के आधार पर चयन किया जाएगा। तो अगर आप Income Tax, GST, Budget या DDO से जुड़े फाइनेंस कार्यों में अनुभवी हैं, तो यह जॉब आपके लिए परफेक्ट हो सकती है।

पोस्ट और योग्यता (NMC Consultant Vacancy 2025)

Consultant (Audit & Accounts)पोस्ट के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होनी चाहिए। अन्य योग्यता में SAS क्वालिफाइड या ISTM से Cash & Accounts कोर्स किया हो। कम से कम 3 साल का ऑडिट में अनुभव हो और DDO के रूप में कार्य किया हो। साथ ही Works/Goods/Services की खरीद प्रक्रिया का अनुभव हो और Balance Sheet, Income Tax, GST की अच्छी जानकारी हो। इस पद के लिए केंद्र सरकार/ऑटोनॉमस बॉडी में Level 9 से 12 तक के रिटायर्ड अफसर आवेदन कर सकते हैं। Accounts, Audit और Finance बैकग्राउंड जरूरी है।

Consultant (Accounts) पोस्ट के लिए Pay Level 9 के रिटायर्ड सरकारी अफसर जिनके पास Finance, Accounts और Budget का अनुभव हो आवेदन कर सकते हैं। या Pay Level 11 के अफसर जिन्होंने 3 साल रेगुलर सर्विस की हो वो भी आवेदन करने के पात्र हैं।

NMC Recruitment 2025: नौकरी का स्थान, उम्र सीमा और सैलरी?

चयनित कैंडिडेट के नौकरी का स्थान National Medical Commission, सेक्टर-8, द्वारका फेज-1, नई दिल्ली होगी। उम्र सीमा अधिकतम 64 वर्ष वर्ष है। कैंडिडेट को सैलरी Last Pay Drawn–Pension+Transport Allowance के आधार पर सरकार के नियमानुसार मिलेगा।

NMC Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • इच्छुक उम्मीदवार 21 अप्रैल 2025 तक आवेदन भेज सकते हैं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अनुभव और योग्यता से जुड़े डॉक्यूमेंट लगाने होंगे।
  • अधिक जानकारी के लिए NMC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए