
NMC Delhi Consultant Jobs 2025: अगर आप किसी सरकारी विभाग से रिटायर हो चुके हैं और आपके पास Audit, Accounts और Finance का अनुभव है, तो आपके लिए National Medical Commission (NMC) एक सुनहरा मौका लेकर आई है। NMC दिल्ली ने रिटायर्ड अफसरों के लिए Consultant (Audit & Accounts) और Consultant (Accounts) के पदों पर भर्ती निकाली है। यह नियुक्ति फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी और आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 है। इस भर्ती में कोई एग्जाम नहीं होगा, सिर्फ अनुभव के आधार पर चयन किया जाएगा। तो अगर आप Income Tax, GST, Budget या DDO से जुड़े फाइनेंस कार्यों में अनुभवी हैं, तो यह जॉब आपके लिए परफेक्ट हो सकती है।
Consultant (Audit & Accounts)पोस्ट के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होनी चाहिए। अन्य योग्यता में SAS क्वालिफाइड या ISTM से Cash & Accounts कोर्स किया हो। कम से कम 3 साल का ऑडिट में अनुभव हो और DDO के रूप में कार्य किया हो। साथ ही Works/Goods/Services की खरीद प्रक्रिया का अनुभव हो और Balance Sheet, Income Tax, GST की अच्छी जानकारी हो। इस पद के लिए केंद्र सरकार/ऑटोनॉमस बॉडी में Level 9 से 12 तक के रिटायर्ड अफसर आवेदन कर सकते हैं। Accounts, Audit और Finance बैकग्राउंड जरूरी है।
Consultant (Accounts) पोस्ट के लिए Pay Level 9 के रिटायर्ड सरकारी अफसर जिनके पास Finance, Accounts और Budget का अनुभव हो आवेदन कर सकते हैं। या Pay Level 11 के अफसर जिन्होंने 3 साल रेगुलर सर्विस की हो वो भी आवेदन करने के पात्र हैं।
चयनित कैंडिडेट के नौकरी का स्थान National Medical Commission, सेक्टर-8, द्वारका फेज-1, नई दिल्ली होगी। उम्र सीमा अधिकतम 64 वर्ष वर्ष है। कैंडिडेट को सैलरी Last Pay Drawn–Pension+Transport Allowance के आधार पर सरकार के नियमानुसार मिलेगा।