NTA Exam Calendar 2025: जानिए कब होंगे JEE Main और NEET UG एग्जाम्स?

NTA जल्द ही JEE Main, NEET UG, CUET UG और UGC NET 2025 की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान करेगा। ये परीक्षाएं देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले के लिए लाखों छात्र देते हैं। एजेंसी सबसे पहले 2025 के लिए एक एग्जाम कैलेंडर जारी करेगी।

NTA Exam Calendar 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही 2025 में होने वाले प्रमुख परीक्षाओं JEE Main, NEET UG, CUET UG और UGC NET की तारीखों की घोषणा करने वाली है। यह परीक्षाएं लाखों छात्रों के लिए अहम होती हैं क्योंकि इन्हीं के जरिए देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला मिलता है। NTA हर साल इन परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान अपने ऑफिशियल पोर्टल nta.ac.in पर करता है। सबसे पहले, एजेंसी 2025 के लिए एक एग्जाम कैलेंडर जारी करेगी, जिसमें इन परीक्षाओं की संभावित तारीखों के डिटेल्स होंगे। इसके बाद JEE Main, NEET, CUET और UGC NET के डिटेल नोटिफिकेशन संबंधित वेबसाइटों पर प्रकाशित किए जाएंगे।

2024 में कब आया था NTA का एग्जाम कैलेंडर?

Latest Videos

पिछले साल NTA ने 2024 का एग्जाम कैलेंडर 19 सितंबर, 2023 को जारी किया था। 2025 के लिए भी इसी तरह का अपडेट जल्द मिलेगा।

JEE Main 2025: दो चरणों में होगा एग्जाम

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) Main, जो NITs, IIITs और अन्य टेक्निकल संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है, दो चरणों में होगा। इसके जरिए IIT JEE Advanced के लिए भी स्क्रीनिंग की जाएगी।

NEET UG 2025: एक ही सत्र में होगा एग्जाम

NEET UG, जो मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए सबसे बड़ा एग्जाम है, एक सिंगल सत्र में आयोजित किया जाएगा।

Goa Board ने JEE Main को देखते हुए बोर्ड एग्जाम शेड्यूल बदला

हाल ही में गोवा बोर्ड ने अपने 12वीं के फाइनल एग्जाम्स का शेड्यूल बदला है ताकि छात्रों को JEE Main के बाद तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके। बोर्ड ने बताया कि JEE 2025 जनवरी के अंत तक खत्म हो जाएगा, जिससे बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए समय कम होगा।

CUET UG और PG 2025: मल्टीपल शिफ्ट में एग्जाम

CUET UG और PG के एग्जाम सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ और अन्य पार्टिसिपेटिंग इंस्टिट्यूशंस में एडमिशन के लिए होंगे और ये एग्जाम मल्टीपल शिफ्ट्स में आयोजित किए जाएंगे।

UGC NET 2025: साल में दो बार होगा एग्जाम

UGC NET 2025 की परीक्षा भारतीय नागरिकों को असिस्टेंट प्रोफेसर, JRF और PhD एडमिशन के लिए योग्यता प्रदान करने के लिए साल में दो बार होगी।

ये भी पढ़ें

उमर अब्दुल्ला के वकील बेटे, क्या करते हैं जहीर और जमीर अब्दुल्ला?

हरियाणा चुनाव में जीतने वाली विनेश फोगाट कितनी पढ़ी-लिखी?

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?