UGC NET June Result 2025 Out: जून सेशन रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

Published : Jul 21, 2025, 05:27 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 09:38 PM IST
UGC NET June Result 2025 date

सार

UGC NET June Result 2025 Declared: एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा रिजल्ट की घोषणा कर दी है। परीक्षा में शामिल कैंडिटेल ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक यहां भी दिया गया है।

UGC NET June Result 2025 Out: यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून सेशन का रिजल्ट 21 जुलाई को देर रात जारी कर दिया है। बता दें कि यह परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 तक देशभर के अलग-अलग सेंटरों पर कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में आयोजित की गई थी। हर दिन 2 शिफ्ट में एग्जाम हुए थे। यूजीसी नेट परीक्षा का उद्देश्य देश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना होता है। यूजीसी नेट जून सेशन का रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।

UGC NET June Result 2025 Direct Link

कैसे चेक करें UGC NET June 2025 रिजल्ट

UGC NET June 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक सकते हैं

  • सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर Candidate Activity सेक्शन में जाएं।
  • वहां UGC-NET June 2025 Click Here For Scorecard लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • फिर Submit पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
  • उसे डाउनलोड करके सेव कर लें, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर काम आए।

UGC NET June 2025 परीक्षा रिजल्ट: JRF, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी, किसके लिए कितने कैंडिडेट हुए क्वालिफाई

एनटीए की ओर से जारी UGC-NET June 2025 परीक्षा रिजल्ट के अनुसार इस बार परीक्षा के लिए कुल 10,19,751 कैंडिडेट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 7,52,007 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए। JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5,269 कैंडिडेट क्वालिफाई हुए हैं। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी के लिए 54,885 कैंडिडेट क्वालिफाई हुए हैं जबकि सिर्फ पीएचडी के लिए 1,28,179 कैंडिडेट क्वालिफाई हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Indian Army Agniveer Result 2025: अग्निवीर CEE रिजल्ट जल्द, जानिए कहां और कैसे चेक करें

कैंडिडेट को UGC-NET रिजल्ट स्कोरकार्ड में क्या-क्या मिलेगा?

UGC-NET की स्कोरकार्ड में कैंडिडेट को ये जानकारियां मिलेंगी-

  • कुल मिले मार्क्स
  • पर्सेंटाइल स्कोर
  • पास हुए हैं या नहीं, यानी क्वालिफाई किया या नहीं
  • साथ ही, हर विषय का कटऑफ मार्क्स भी रिजल्ट के साथ ही जारी कर दिया जाएगा। अगर आप अपने कैटेगरी के कटऑफ के बराबर या उससे ज्यादा स्कोर करते हैं, तभी आप क्वालिफाई माने जाएंगे।

साल में दो बार होता है UGC-NET एग्जाम

यूजीसी-नेट परीक्षा हर साल दो बार जून और दिसंबर में आयोजित होती है। इसका आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर, जेआरएफ (JRF) और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए किया जाता है। अगर पिछली बार की बात करें, तो दिसंबर 2024 में हुई यूजीसी नेट परीक्षा में 48,161 अभ्यर्थियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई किया था। 1,14,445 अभ्यर्थियों ने पीएचडी एडमिशन के लिए परीक्षा पास की थी और केवल 5,158 उम्मीदवार JRF के लिए क्वालिफाई कर पाए थे। उस समय कुल 8,49,166 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 6,49,490 परीक्षा में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें- Success Story: UPSC का पहला अटेम्प्ट, पहली ही बार में IFS अफसर बनी तमाली साहा

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?