NTA और एग्जाम पैनल में आखिर कितनी खामियां, जानें सुधार के लिए आए कितने सुझाव

Published : Jul 16, 2024, 09:41 AM ISTUpdated : Jul 16, 2024, 09:49 AM IST
CBSE Board Exam

सार

एनटीए की ओर से प्रवेश परीक्षाओं समेत कई प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं। पेपर लीक के मामले बढ़ने पर आम जनता से एनटीए और एग्जाम पैनल को लेकर सुझाव मांगे गए थे। ऐसे में अब तक 37 हजार एनटीए में सुधार के लिए भेजे जा चुके हैं। 

एजेकेशन न्यूज। देश भर प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर पेपर लीक के कारण व्यवस्थाओं को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे थे। ऐसे में सरकार की ओर से कुछ दिनों पहले एनटीए और एग्जाम पैनल में सुधार के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे गए थे। जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे कि अब तक 37 हजार सुझाव एनटीए और परीक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए आ चुके हैं। ऐसे में लग रहा है कि जैसे एनटीए की कार्यप्रणाली में काफी सारे लूप होल्स हैं जिस कारण इतने सारे सजेशन आ चुके हैं। 

सुझाव देने वाले कुछ छात्रों से मिलेगी कमेटी
एनटीए की ओर से प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित किए जाने को लेकर मिले सुझावों को देखते हुए एग्जाम पैनल ने कुछ खास सुझावों वाले छात्रों से मिलने की मन बनाया है। कुछ गिने चुने बढ़िया सुझाव देने वाले छात्रों से पैनल के मेंबर्स मिलेंगे और उनके सुझावों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। फिलहाल पैनल उन सुझावों पर खुद ही गहनता से विचार विमर्श कर रहा है। इसमें NEET, JEE प्रोफेशन कोर्सेज प्रवेश परीक्षा समेत CUET-UG और UGC-NET, विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंड प्रोफेसर भर्ती और पीएचडी एन्ट्रेंस परीक्षाएं शामिल हैं।

पढ़ें NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 18 जुलाई तक टाली, NTA को लगाई फटकार कहा-'अपना दिमाग लगाने की...'

24 अगस्त तक सौंपी जा सकती है सिफारिश
एनटीए और परीक्षा पैनल में सुधार को लेकर बैठक करने वाली कमेटी की ओर से 24 अगस्त तक अपनी सिफारिशें सौंपने की उम्मीद है। अभी NTA, NMC, UGC, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च और एनईबी के अफसरों से परीक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सुझाव लिए जा रहे हैं। प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक जैसे मामले दोबारा सामने न आएं इसे लेकर गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी एनटीए को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं।

PREV

Recommended Stories

IIT Bombay के स्टूडेंट ने बताया, JEE Drop Year में 5 सबसे बड़ी गलतियां क्या करते हैं स्टूडेंट्स?
BCCI Umpire बनने के लिए कौन सा एग्जाम पास करना जरूरी, जानिए कितनी होती है सैलरी?