OYO को चाहिए नया नाम, विजेता को मिलेंगे ₹3 लाख ईनाम, रितेश अग्रवाल ने मांगे सुझाव

Published : Jun 10, 2025, 02:38 PM IST
OYO Name Change Contest

सार

OYO Name Change Contest: OYO अपनी पैरेंट कंपनी 'Oravel Stays' का नाम बदल रहा है और इसके लिए लोगों से सुझाव मांग रहा है। चुने गए नाम के लिए ₹3 लाख का इनाम और रितेश अग्रवाल से मिलने का मौका मिलेगा। डिटेल जानिए

OYO Name Change Contest: रितेश अग्रवाल की अगुवाई वाली फेमस हॉस्पिटैलिटी कंपनी OYO अब नए नाम की तलाश में है। कंपनी जल्द ही IPO लाने जा रही है और इसी वजह से OYO की पैरेंट कंपनी 'Oravel Stays' का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। सबसे खास बात ये है कि OYO ने लोगों से इस नाम को लेकर सुझाव मांगे हैं और जो भी नया नाम चुना जाएगा, उसे ₹3 लाख का इनाम भी मिलेगा। इतना ही नहीं, विनर को खुद रितेश अग्रवाल से मिलने का मौका भी मिलेगा।

OYO क्यों बदलना चाहती है अपनी कंपनी का नाम?

OYO अब खुद को एक ग्लोबल ब्रांड के तौर पर दिखाना चाहती है। रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर बताया कि पैरेंट कंपनी का नाम अब ऐसा होना चाहिए जो पूरी दुनिया में पसंद किया जाए और भविष्य की सोच को दर्शाए। ये नाम OYO के होटल ब्रांड या कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लिए नहीं, बल्कि उस कॉरपोरेट कंपनी के लिए होगा जो OYO की पूरी हॉस्पिटैलिटी और अर्बन इनोवेशन इकोसिस्टम को ऑपरेट करती है।

OYO के नए नाम में क्या होनी चाहिए खास बातें?

OYO ने जो गाइडलाइंस दी हैं, उनके मुताबिक नया नाम आसान और दमदार होना चाहिए, किसी एक भाषा या संस्कृति से जुड़ा न हो, टेक्नोलॉजी और इंसानी इमोशन्स दोनों को दर्शाता हो, ग्लोबली अपील करने वाला हो और सबसे ज़रूरी, उसका .com डोमेन उपलब्ध होना चाहिए।

OYO का नया नाम बताने वाले विनर को क्या मिलेगा?

OYO का नया नाम सुझाने वाले विनर को ₹3 लाख का कैश इनाम और रितेश अग्रवाल से पर्सनली मिलने का मौका मिलेगा।

OYO लॉन्च करने जा रहा है नया ऐप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, OYO एक नया ऐप भी तैयार कर रहा है, जो प्रीमियम और मिड-मार्केट होटल्स को टारगेट करेगा। ऐसे में इस कॉम्पटिशन से निकला हुआ नाम उस ऐप के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी मौका सिर्फ कंपनी का नाम बदलने का ही नहीं, बल्कि OYO के नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का भी है। अगर आपमें है क्रिएटिविटी और ब्रांडिंग की समझ, तो देर मत कीजिए। यह मौका आपके आइडिया को ग्लोबल पहचान दिला सकता है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?