
OYO Name Change Contest: रितेश अग्रवाल की अगुवाई वाली फेमस हॉस्पिटैलिटी कंपनी OYO अब नए नाम की तलाश में है। कंपनी जल्द ही IPO लाने जा रही है और इसी वजह से OYO की पैरेंट कंपनी 'Oravel Stays' का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। सबसे खास बात ये है कि OYO ने लोगों से इस नाम को लेकर सुझाव मांगे हैं और जो भी नया नाम चुना जाएगा, उसे ₹3 लाख का इनाम भी मिलेगा। इतना ही नहीं, विनर को खुद रितेश अग्रवाल से मिलने का मौका भी मिलेगा।
OYO अब खुद को एक ग्लोबल ब्रांड के तौर पर दिखाना चाहती है। रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर बताया कि पैरेंट कंपनी का नाम अब ऐसा होना चाहिए जो पूरी दुनिया में पसंद किया जाए और भविष्य की सोच को दर्शाए। ये नाम OYO के होटल ब्रांड या कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लिए नहीं, बल्कि उस कॉरपोरेट कंपनी के लिए होगा जो OYO की पूरी हॉस्पिटैलिटी और अर्बन इनोवेशन इकोसिस्टम को ऑपरेट करती है।
OYO ने जो गाइडलाइंस दी हैं, उनके मुताबिक नया नाम आसान और दमदार होना चाहिए, किसी एक भाषा या संस्कृति से जुड़ा न हो, टेक्नोलॉजी और इंसानी इमोशन्स दोनों को दर्शाता हो, ग्लोबली अपील करने वाला हो और सबसे ज़रूरी, उसका .com डोमेन उपलब्ध होना चाहिए।
OYO का नया नाम सुझाने वाले विनर को ₹3 लाख का कैश इनाम और रितेश अग्रवाल से पर्सनली मिलने का मौका मिलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, OYO एक नया ऐप भी तैयार कर रहा है, जो प्रीमियम और मिड-मार्केट होटल्स को टारगेट करेगा। ऐसे में इस कॉम्पटिशन से निकला हुआ नाम उस ऐप के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी मौका सिर्फ कंपनी का नाम बदलने का ही नहीं, बल्कि OYO के नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का भी है। अगर आपमें है क्रिएटिविटी और ब्रांडिंग की समझ, तो देर मत कीजिए। यह मौका आपके आइडिया को ग्लोबल पहचान दिला सकता है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi