
RBSE 12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE/BSER) की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज, 22 मई 2025 को घोषित किया जाएगा। बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 5 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम्स के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे। इस बार रिजल्ट की घोषणा राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा की जाएगी। उनके साथ बोर्ड के प्रशासक और अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
साल 2025 में राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में कुल 8,93,616 छात्रों ने भाग लिया है। इसमें-
राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं इस बार 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। नियमित परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक चलीं। CWSN (Children With Special Needs) छात्रों के लिए यह समय 8:30 बजे से 12:45 बजे तक था।
पिछले साल यानी 2024 में 12वीं के तीनों स्ट्रीम्स का प्रदर्शन कुछ इस तरह रहा था-
RBSE 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें-
राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा के रिजल्ट भी जल्द घोषित किए जाएंगे। इसकी तारीख की घोषणा अलग से की जाएगी। रिजल्ट देखने के लिए इंटरनेट की अच्छी स्पीड और सही रोल नंबर होना जरूरी है। रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा हो सकता है, ऐसे में पेज खुलने में समय लग सकता है। धैर्य रखें।