
RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2025 Date: राजस्थान बोर्ड के लाखों छात्र बेसब्री से RBSE Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं। जिन छात्रों ने इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी हैं, उनके लिए रिजल्ट से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। फिलहाल Rajasthan Board 10th और 12th Result 2025 की तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। जैसे ही रिजल्ट जारी होंगे, छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
RBSE राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2025 का आयोजन 6 मार्च से 4 अप्रैल तक हुआ था, वहीं RBSE 12वीं परीक्षा 2025 का आयोजन 6 मार्च से हुआ था और 7 अप्रैल को परीक्षा खत्म हुई थी।
साल 2024 में RBSE 10वीं रिजल्ट 29 मई को आया था। जिसमें कुल 10,60,751 छात्र रजिस्टर्ड हुए थे और 10,39,895 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। लड़कों का पास प्रतिशत 92.64% जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% था। कुल पास प्रतिशत 93.03% रहा था। वहीं RBSE 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा 20 मई को हुई थी। आर्ट्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 96.88%, साइंस में 97.73% और कॉमर्स में 98.95% था।