
Rajasthan Board 5th Result Date: राजस्थान बोर्ड से कक्षा 5वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर (RBSE) पहले ही कक्षा 12वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है, और अब बारी है कक्षा 5वीं और 10वीं के परिणामों की। ऐसे में 5वीं क्लास के छात्रों और उनके माता-पिता के लिए बड़ी खबर आई है।
राजस्थान बोर्ड ने ट्वीट कर दी जानकारी कब आयेगा 5वीं बोर्ड रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि Rajasthan Board 5th Result अब से ठीक 3 दिन बाद जारी कर दिया जाएगा। यानी, छात्र बहुत जल्द अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं का रिजल्ट ‘शाला दर्पण’ (Shala Darpan) पोर्टल पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा। जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट देखने के लिए rajshaladarpan.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं। रिजल्ट में छात्रों का नाम, रोल नंबर, सब्जेक्ट वाइज नबंर, कुल प्रतिशत, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि जैसी पूरी जानकारी दी जाएगी। इस रिजल्ट के आधार पर छात्र कक्षा 6वीं में प्रवेश पा सकेंगे।
गौरतलब है कि आमतौर पर बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट एक साथ जारी करता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। बोर्ड ने 8वीं का रिजल्ट पहले ही 26 मई को जारी कर दिया है। इस साल 12 लाख 22 हजार 369 छात्र 8वीं की परीक्षा में पास हुए और कुल पास प्रतिशत रहा 96.66%। इससे साफ है कि इस बार छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
जहां एक ओर 12वीं और 8वीं का रिजल्ट आ चुका है, वहीं 5वीं का आने वाला है। इसके बाद अब सभी की नजरें RBSE 10वीं रिजल्ट 2025 पर टिकी हैं, जिसकी घोषणा आज यानी 28 मई 2025 को शाम 4 बजे होगी। जो भी छात्र कक्षा 5वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर नजर बनाए रखें, ताकि रिजल्ट आते ही सबसे पहले देख सकें।