Reliance Foundation Scholarship 2025-26 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। UG स्टूडेंट्स को 2 लाख तक और PG स्टूडेंट्स को 6 लाख तक की स्कॉलरशिप मिलेगी। आवेदन की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2025 है। जानें पूरी डिटेल और अप्लाई करने का तरीका।
Reliance Foundation Scholarship Last Date 2025: भारत के टैलेंटेड और मेहनती स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। रिलायंस फाउंडेशन ने अपने अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पहल का मकसद है देशभर के हजारों मेधावी छात्रों को आर्थिक मदद, अप्टिट्यूड टेस्ट और मेंटरिंग सपोर्ट देना, ताकि वे बिना रुकावट अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें और देश का भविष्य मजबूत बना सकें। आवेदन की लास्ट डेट 7 अक्टूबर 2025 है।
रिलायंस फाउंडेशन यूजी स्कॉलरशिप में खास क्या है?
रिलायंस फाउंडेशन के अनुसार यह स्कॉलरशिप सिर्फ आर्थिक मदद तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्टूडेंट्स को लीडरशिप, इंटीग्रिटी, करेज और कम्युनिटी डेवलपमेंट जैसे मूल्यों के साथ तैयार करने का एक मौका भी देती है। इसके जरिए स्टूडेंट्स को एलुमनाई नेटवर्क और मेंटरशिप का भी फायदा मिलेगा। अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप (UG) के तहत हर साल 5,000 UG स्टूडेंट्स को यह स्कॉलरशिप दी जाती है।
रिलायंस फाउंडेशन यूजी स्कॉलरशिप के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
2025-26 में किसी फुल-टाइम अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स के पहले साल में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स।
12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होने जरूरी।
परिवार की सालाना आय 15 लाख रुपये से कम होनी चाहिए, 2.5 लाख रुपये से कम आय वाले छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी।
Reliance Foundation यूजी स्कॉलरशिप में क्या-क्या मिलेगा?
स्टूडेट्स को डिग्री की अवधि तक 2 लाख रुपये तक की मदद मिलेगी।
करियर गाइडेंस और स्किल डेवेलपमेंट एक्टिविटीज में शामिल हो सकेंगे।
एक्सक्लूसिव एलुमनाई नेटवर्क से जुड़ने का मौका मिलेगा।
सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?
इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य व इच्छुक स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
अप्टिट्यूड टेस्ट होगा। 60 मिनट में 60 प्रश्न आएंगे, जिसमें वर्बल, लॉजिकल और न्यूमेरिकल एबिलिटी का टेस्ट होगा।
मेरिट-कम-मीन्स के आधार पर 5,000 स्कॉलरशिप दिए जाएंगे।
रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप (PG)
Reliance Foundation हर साल 100 PG स्कॉलर्स चुनता है। इस स्कॉलरशिप का फोकस है डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे नेशनल मिशन्स में योगदान देने वाले टैलेंट को आगे बढ़ाना।
PG स्कॉलरशिप के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
पहले साल के PG स्टूडेंट्स, जो इन फील्ड्स में पढ़ाई कर रहे हों: एआई, कंप्यूटर साइंस, मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, केमिकल, रिन्यूएबल एनर्जी, मटेरिअल साइंस, लाइफ साइंस।
आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
या तो GATE स्कोर 550-1000 के बीच हो या अंडरग्रेजुएशन में CGPA 7.5+ हो।
रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप में क्या मिलेगा?
पूरे कोर्स के लिए 6 लाख रुपये तक की मदद मिलेगी।
80% रकम ट्यूशन और एकेडमिक खर्चों के लिए, बाकी 20% कॉन्फ्रेंस व प्रोफेशनल डेवलपमेंट पर खर्च कर सकते हैं।
सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डिटेल्स जमा करने होंगे।
दो रेफरेंस लेटर और दो निबंध (Personal Statement और SOP) सबमिट करने होंगे।
एप्टिट्यूड टेस्ट और वर्चुअल इंटरव्यू में शामिल होना होगा।