
RRB NTPC Clerk Recruitment 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत कुल 3,058 क्लर्क पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप रेलवे सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और 12वीं पास हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 नवंबर 2025 है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानिए जरूरी योग्यता, पोस्ट वाइज वैकेंसी समेत जरूरी डिटेल।
इस भर्ती में सबसे ज्यादा पद कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए रखे गए हैं, जिनकी संख्या 2,424 है। इसके अलावा-
इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) पास होना जरूरी है। साथ ही अकाउंट क्लर्क, जूनियर क्लर्क और ट्रेन क्लर्क जैसे पदों के लिए टाइपिंग स्किल भी जरूरी है। जिसमें- अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइप करने की क्षमता होनी चाहिए।
इस भर्ती के तहत चयन तीन चरणों में होगा-
पहला चरण: CBT-1 परीक्षा
पहला चरण एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1) होगा जिसकी अवधि 90 मिनट होगी। इसमें कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 40 प्रश्न सामान्य जागरूकता से, 30 प्रश्न गणित से और 30 प्रश्न रीजनिंग से होंगे। ध्यान दें, इसमें नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी।
ये भी पढ़ें- हाई पैकेज वाली नौकरी चाहिए? इस्तेमाल करें ChatGPT के ये 5 जादुई जॉब प्रॉम्प्ट्स
दूसरा चरण: CBT-2 परीक्षा
CBT-1 के मेरिट के आधार पर, कुल पदों की संख्या से 15 गुना उम्मीदवारों को CBT-2 के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा भी 90 मिनट की होगी और इसमें 120 प्रश्न होंगे। 50 प्रश्न सामान्य जागरूकता से, 35 प्रश्न गणित से और 35 प्रश्न रीजनिंग से होंगे।
टाइपिंग स्किल टेस्ट (केवल कुछ पदों के लिए)
अकाउंट क्लर्क और जूनियर क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों को टाइपिंग स्किल टेस्ट देना होगा। यह टेस्ट केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा यानी इसके अंक फाइनल मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे, लेकिन इसे पास करना जरूरी होगा।
ये भी पढ़ें- IBPS क्लर्क बनेंगे तो कितनी सैलरी मिलेगी? जानें 2025 में क्या-क्या सुविधाएं
उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी डिटेल्स और आवेदन लिंक रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। रेलवे में नौकरी पाने का यह शानदार मौका उन युवाओं के लिए है जो 12वीं पास हैं और सरकारी क्षेत्र में स्थाई करियर बनाना चाहते हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi