सरकारी नौकरी: रेलवे में 3000 से ज्यादा क्लर्क पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

Published : Oct 31, 2025, 10:45 AM IST
RRB NTPC Clerk Recruitment 2025

सार

RRB NTPC Bharti 2025: भारतीय रेलवे ने 3,058 क्लर्क पदों पर आवेदन मांगे हैं। 12वीं पास उम्मीदवार 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जानें योग्यता, पदों की संख्या, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में।

RRB NTPC Clerk Recruitment 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत कुल 3,058 क्लर्क पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप रेलवे सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और 12वीं पास हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 नवंबर 2025 है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानिए जरूरी योग्यता, पोस्ट वाइज वैकेंसी समेत जरूरी डिटेल।

आरआरबी एनटीपीसी क्लर्क पोस्ट वाइज वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती में सबसे ज्यादा पद कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए रखे गए हैं, जिनकी संख्या 2,424 है। इसके अलावा-

  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 394 पद
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 163 पद
  • ट्रेन क्लर्क- 77 पद
  • अगर बात करें RRB प्रयागराज की, तो यहां कुल 303 पद निकले हैं। इनमें से 293 पद कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, 8 पद जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और 2 पद ट्रेन क्लर्क के लिए हैं।

RRB NTPC 2025: आवेदन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) पास होना जरूरी है। साथ ही अकाउंट क्लर्क, जूनियर क्लर्क और ट्रेन क्लर्क जैसे पदों के लिए टाइपिंग स्किल भी जरूरी है। जिसमें- अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइप करने की क्षमता होनी चाहिए।

RRB NTPC Clerk चयन प्रक्रिया क्या है?

इस भर्ती के तहत चयन तीन चरणों में होगा-

पहला चरण: CBT-1 परीक्षा

पहला चरण एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1) होगा जिसकी अवधि 90 मिनट होगी। इसमें कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 40 प्रश्न सामान्य जागरूकता से, 30 प्रश्न गणित से और 30 प्रश्न रीजनिंग से होंगे। ध्यान दें, इसमें नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी।

ये भी पढ़ें- हाई पैकेज वाली नौकरी चाहिए? इस्तेमाल करें ChatGPT के ये 5 जादुई जॉब प्रॉम्प्ट्स 

दूसरा चरण: CBT-2 परीक्षा

CBT-1 के मेरिट के आधार पर, कुल पदों की संख्या से 15 गुना उम्मीदवारों को CBT-2 के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा भी 90 मिनट की होगी और इसमें 120 प्रश्न होंगे। 50 प्रश्न सामान्य जागरूकता से, 35 प्रश्न गणित से और 35 प्रश्न रीजनिंग से होंगे।

टाइपिंग स्किल टेस्ट (केवल कुछ पदों के लिए)

अकाउंट क्लर्क और जूनियर क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों को टाइपिंग स्किल टेस्ट देना होगा। यह टेस्ट केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा यानी इसके अंक फाइनल मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे, लेकिन इसे पास करना जरूरी होगा।

ये भी पढ़ें- IBPS क्लर्क बनेंगे तो कितनी सैलरी मिलेगी? जानें 2025 में क्या-क्या सुविधाएं

Railway Clerk Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी डिटेल्स और आवेदन लिंक रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। रेलवे में नौकरी पाने का यह शानदार मौका उन युवाओं के लिए है जो 12वीं पास हैं और सरकारी क्षेत्र में स्थाई करियर बनाना चाहते हैं।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद