RRB RPF में बंपर वैकेंसी, 4660 एसआई, कांस्टेबल पोस्ट के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास को भी मौका, Direct Link

Published : Apr 15, 2024, 05:39 PM ISTUpdated : Apr 15, 2024, 05:41 PM IST
RRB RPF Recruitment 2024

सार

RRB RPF Recruitment 2024: आरपीएफ एसआई और आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 15 अप्रैल से शुरू हो गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 14 मई 2024 है। योग्यता, पात्रता, उम्र सीमा समेत डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।

RRB RPF Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से जारी 4660 आरपीएफ एसआई और आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 15 अप्रैल से आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइटों पर शुरू हो गई है। आरपीएफ एसआई और आरपीएफ कांस्टेबल दोनों रिक्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 14 मई 2024 है। एप्लीकेशन विंडो बंद होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 15 से 24 मई, 2024 तक उपलब्ध होगी।

आरआरबी आरपीएफ एसआई, कांस्टेबल भर्ती 2024: आयु सीमा

बता दें कि निर्धारित आयु सीमा में COVID-19 महामारी के कारण अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की एक बार की छूट शामिल है। छूट आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए लागू होगी।

कांस्टेबल (कार्यकारी) पोस्ट- आवेदकों की आयु 8-28 वर्ष के बीच हो। (1 जुलाई, 2024 तक)

एसआई पोस्ट, कट-आवेदकों की आयु 20-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (1 जुलाई, 2024 तक)

आरआरबी आरपीएफ एसआई, कांस्टेबल भर्ती 2024 एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

कांस्टेबल रिक्तियों के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा पास करना आवश्यक है। एसआई रिक्तियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है।

आरआरबी आरपीएफ एसआई, कांस्टेबल भर्ती 2024: एप्लीकेशन फीस

आरआरबी आरपीएफ एसआई, कांस्टेबल भर्ती 2024 दोनों पदों के लिए आवेदन शुल्क एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, महिला, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के लिए ₹500 है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में उपस्थित होने के बाद शुल्क का एक हिस्सा वापस कर दिया जाएगा।

कहां करें आवेदन?

आवेदकों को अपने फॉर्म आरआरबी की संबंधित वेबसाइटों पर दिये गये फॉर्मेट में भर कर सबमिट करने होंगे।

RRB RPF notification 2024

RRB RPF websites list link for apply

ये भी पढ़ें

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट कब आएगा? जानिए कैसे चेक करें

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कब आएगा, जानिए UPMSP हाई स्कूल, इंटर रिजल्ट डेट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Statue of Liberty फ्रांस से अमेरिका कैसे आई, जानिए 7 किरणों का मतलब
CLAT Result 2026 Date: क्लैट रिजल्ट आज या कल? जानें सही डेट-स्कोरकार्ड डाउनलोड स्टेप्स