Sarkari Naukri 2026: 5 बड़ी सरकारी भर्तियों में 8884 वैकेंसी, सैलरी 92300 रुपये तक

Published : Jan 06, 2026, 11:46 AM IST

Latest Government Jobs 2026: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बिहार, झारखंड, यूपी पुलिस, बीएसएफ और कोल इंडिया में 8884 पदों पर भर्ती का मौका है। जानें योग्यता, आयु सीमा और आवेदन की तारीख समेत जरूरी डिटेल्स।

PREV
16

देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्रीय उपक्रमों में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। BSF, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और कोल इंडिया लिमिटेड में कुल 8884 पदों पर भर्ती निकली है। इन भर्तियों में जूनियर इंजीनियर, स्पेशल टीचर, कॉन्स्टेबल, कंप्यूटर ऑपरेटर और मैनेजमेंट ट्रेनी जैसे पद शामिल हैं। आवेदन की लास्ट डेट 12 से 15 जनवरी 2026 तक है।

26

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) भर्ती

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) भर्ती के तहत स्पेशल टीचर पदों पर बड़ी भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती अभियान में कुल 3451 पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 92,300 रुपये तक वेतनमान दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी है, जबकि आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार के पास डिप्लोमा या स्नातक (UG) योग्यता होना जरूरी है। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है। अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर विजिट करें।

36

बिहार सिविल सेवा आयोग (BTSC) भर्ती 2026

बिहार सिविल सेवा आयोग (BTSC) भर्ती 2026 के तहत जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती में कुल 3407 पद भरे जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-2 से 7 के अनुसार वेतनमान मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी है और आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए, जबकि आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तय की गई है। अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.btsc.bihar.gov.in पर जाएं।

46

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2026

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A पदों पर आवेदन का मौका है। इस भर्ती में कुल 1352 पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 रुपये तक वेतनमान मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की गई है और आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। अभ्यर्थी का 12वीं पास होना और कंप्यूटर डिप्लोमा होना जरूरी है। आयु सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाएं।

56

BSF में कॉन्स्टेबल (GD)भर्ती

BSF कॉन्स्टेबल (GD) भर्ती के तहत स्पोर्ट्स कोटा से युवाओं के लिए शानदार अवसर है। सीमा सुरक्षा बल ने कॉन्स्टेबल (GD) के 549 पदों पर भर्ती निकाली है। सैलरी ट्रेनिंग के बाद 46,000-47,000 मंथली तक होती है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे। आवेदन की लास्ट डेट 15 जनवरी 2026 है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

66

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। इस भर्ती अभियान में कुल 125 पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 22,000 रुपये वेतनमान दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है और आवेदन शुल्क पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी के पास CA या CMA की योग्यता होना अनिवार्य है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय की गई है। अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर विजिट करें।

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories