
SSC CGL 2025: अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आ गया है। Staff Selection Commission (SSC) ने Combined Graduate Level (CGL) Exam 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप B और ग्रुप C की कुल 14,582 वैकेंसी भरी जाएंगी।
ये भर्ती न सिर्फ इनकम टैक्स, CBI, NIA, रेलवे और विदेश मंत्रालय जैसे डिपार्टमेंट्स में होती है, बल्कि इसमें पोस्टल असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट, ऑडिटर, अकाउंटेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर जैसे हाई ग्रेड पद भी शामिल हैं। अगर आप एक सरकारी जॉब के साथ अच्छी सैलरी, स्थायित्व और ग्रोथ चाहते हैं, तो यह मौका बिल्कुल न छोड़ें।
इस बार SSC CGL के तहत कुल वैकेंसी 14,582 है, जिसमें ग्रुप B और C की पोस्ट्स हैं, जैसे-
SSC CGL भर्ती परीक्षा 2025 के अधिकांश पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य है। वही जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए ग्रेजुएशन के साथ 12वीं में मैथ्स में 60% नंबर, सांख्यिकी अन्वेषक (ग्रेड-II)पद के लिए ग्रेजुएशन में इकोनॉमिक्स/मैथ्स/स्टैटिस्टिक्स जरूरी है। डिटेल योग्यता पद अनुसार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
SSC CGL 2025 Detailed Notification Here
SSC CGL भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 27 साल, 18 से 30 साल, 18 से 32 साल, 20 से 30 साल यानी पोस्ट के अनुसार अलग-अलग है। OBC को 3 साल, SC/ST को 5 साल और PwD व Ex-Servicemen को नियमानुसार छूट दी गई है।
SSC CGL एग्जाम दो चरणों में आयोजित होगा-
Tier-1 (13 से 30 अगस्त 2025)
Tier-2 (दिसंबर 2025)
SSC CGL भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फीस मात्र ₹100 है। महिलाएं, SC/ST, PwBD और Ex-Servicemen के लिए फ्री है। पेमेंट ऑनलाइन मोड में BHIM UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड से कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएस भर्ती 2025 के लिए जो उम्मीदवार समय पर आवेदन करेंगे और जिनका फॉर्म सही पाया जाएगा, उन्हें एडमिट कार्ड मिलेगा और रोल नंबर जारी होगा। फाइनल सेलेक्शन Tier-2 के स्कोर पर आधारित होगा।
SSC CGL 2025 उन सभी युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है जो सरकारी नौकरी, अच्छी सैलरी, और स्थिर भविष्य की तलाश में हैं। पदों की विविधता, चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता और परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय सब कुछ आपके फेवर में है। इसलिए देर न करें, 4 जुलाई से पहले आवेदन जरूर कर दें और अपनी तैयारी शुरू करें।