यूपी आंगनबाड़ी में 53 हजार भर्तियां : 35 साल तक पाएं सरकारी नौकरी, 12वीं पास करें अप्लाई

यूपी की आंगनबाड़ियों में लंबे समय से भर्ती नहीं हुई है। उम्मीदवारों को इस भर्ती का काफी समय से इंतजार है। राज्य सरकार अब करीब 53,000 पदों पर भर्ती कर सकती है। इस बार भर्ती की योग्यता और उम्र में बदलाव भी किया गया है।

करियर डेस्क : उत्तर प्रदेश की आंगनबाड़ियों में बंपर भर्ती होने जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 53,000 पद भरे जाएंगे। अगर आप भी इस वैकेंसी के आने का इंतजार कर रही हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग आंगनबाड़ियों में जल्द ही 50 हजार से ज्यादा पद भरने जा रहा है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी हो सकता है। बता दें कि उत्तर-प्रदेश में लंबे समय से आंगनबाड़ी के पदों पर भर्ती नहीं हुई है। जिसकी वजह से हजारों की संख्या में पद खाली हैं।

यूपी आंगनबाड़ी में कब तक निकलेगी वैकेंसी

Latest Videos

यूपी राज्य सरकार के मिशन रोजगार ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर की गई है। इस पोस्ट में बताया गया है कि निदेशालय ने आंगनबाड़ियों में भर्ती के लिए सभी जिलों से खाली पदों का ब्यौरा मांगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल आखिरी या मई के पहले हफ्ते तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद भर्ती का आवेदन भी शुरू हो सकता है। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यूपी आंगनबाड़ी की भर्ती की योग्यता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के करीब 53 हजार पद भरे जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए।

यूपी आंगनबाड़ी की भर्ती में बदलाव

बता दें कि इससे पहले तक यूपी आंगनबाड़ी में आवेदन के लिए 10वीं पास की मांग की जाती थी और उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 45 साल होती थी, लेकिन इस बार सरकार ने इसे बदल दिया है। अब 12वीं पास ही आवेदन कर सकते हैं, जिनकी अधिकतम उम्र 35 साल तक ही होनी चाहिए। नई चयन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जल्द ही विभाग की तरफ से जारी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी ! CRPF में 1.30 लाख नौकरियां, 10वीं-12वीं के पास शानदार मौका, लड़कियां भी कर सकती हैं अप्लाई

 

अग्निवीर एडमिट कार्ड 2023 : यहां देखें लिखित परीक्षा का पूरा शेड्यूल, एक क्लिक पर डाउनलोड करें Admit Card

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts