श्लोका मेहता की फैशन डिजाइनर बहन दीया मेहता जटिया को जानिए, ईशा अंबानी की है बचपन की दोस्त

Published : Jun 19, 2024, 11:47 AM ISTUpdated : Jun 19, 2024, 12:17 PM IST

Shloka Mehta Sister Diya Mehta Jatia: श्लोका मेहता बिजनेसमैन रसेल मेहता और मोना मेहता की बेटी हैं। श्लोका मेहता तीन भाई-बहन हैं। बड़े भाई विराज मेहता पिता के साथ डायमंड बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं जबकि छोटी बहन दीया मेहता जटिया फैशन डिजाइनर हैं। 

PREV
17
रसेल मेहता और मोना मेहता की बेटी हैं श्लोका मेहता

बिजनेसमैन रसेल मेहता और उनकी पत्नी मोना मेहता की बेटी श्लोका मेहता की शादी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता के बड़े बेटे आकाश अंबानी से हुई है।

27
बचपन के दोस्त थे आकाश और श्लोका

श्लोका और आकाश दोनों बचपन के दोस्त थे। 2019 में शादी के बंधन में बंधने से पहले उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एक साथ पढ़ाई की थी। अंबानी खानदान की बड़ी बहू के रूप में श्लोका मेहता काफी चर्चा में रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके दो भाई-बहन भी हैं।

37
श्लोका मेहता के दो भाई-बहन भी

11 जुलाई 1990 को जन्मीं श्लोका मेहता रसेल और मोना मेहता की दूसरी संतान हैं। श्लोका के दो भाई-बहन हैं। बड़ा भाई विराज और छोटी बहन दीया। श्लेाका मेहता ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की फिर पांच साल के लिए विदेश चली गईं। प्रिंसटन विश्वविद्यालय से मानवविज्ञान का अध्ययन किया और उसके बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर डिग्री हासिल की।

47
श्लोका मेहता की मां मोना मेहता हैं ज्वैलरी डिजाइनर

श्लोका मेहता के पिता रसेल मेहता रोजी ब्लू इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।उनका हीरे का कारोबार है। उनकी मीडिया, खुदरा, रियल एस्टेट और वित्तीय सेवाओं में भी रुचि है। वे खुदरा आभूषण ब्रांड ओर्रा के भी मालिक हैं। श्लोका की मां मोना मेहता एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं।

57
श्लोका मेहता की छोटी बहन दीया मेहता जटिया

श्लोका मेहता की छोटी बहन दीया मेहता जटियाकी शादी आयुष जटिया से हुई है, आयुष हार्डकैसल रेस्तरां के मालिक अमित जटिया के बेटे हैं। दीया मेहता की रुचि डिजाइन और फैशन में है।

67
फैशन कंसल्टेंट के तौर पर काम करती हैं दीया मेहता

श्लोका मेहता की छोटी बहन दीया फैशन कंसल्टेंट के तौर पर काम करती हैं। वह अपने ज्यादातर फैशनेबल आउटिंग के लिए अपनी बड़ी बहन श्लोका मेहता को स्टाइल करने के लिए भी जानी जाती हैं। 

77
ईशा अंबानी की हैं बचपन की फ्रेंड

दीया मेहता जटिया का ज्यादातर समय लंदन और मुंबई के बीच निकलता है। दीया ईशा अंबानी की बचपन की दोस्त भी हैं। दीया मेहता ने ही 2023 में ईशा अंबानी का मेटगाला लुक भी स्टाइल किया था। रिपोर्ट के अनुसार दीया की नेटवर्थ 1800 करोड़ से अधिक है।

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories