अंडों का ठेला लगाने वाले का बेटा बना IPS, सफीन हसन की UPSC सफलता की प्रेरक कहानी

UPSC Success Story: गरीबी से जूझते हुए, सफीन हसन ने UPSC परीक्षा पास कर 22 साल की उम्र में IPS बनकर इतिहास रचा। दुर्घटना में घायल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपने सपने को पूरा किया।

UPSC Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) को भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गिना जाता है। यह परीक्षा सिर्फ कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के जरिए ही पास की जा सकती है। ऐसी ही एक कहानी है गुजरात के छोटे से गांव के सफीन हसन की, जिन्होंने संघर्षों और मुश्किल हालातों के बावजूद देश के सबसे युवा IPS अफसर बनने का गौरव हासिल किया।

नौकरी गई तो पिता ने लगाया अंडों का स्टॉल

जुलाई 1995 में जन्मे सफीन हसन का बचपन आर्थिक तंगी के बीच बीता। उनके माता-पिता एक डायमंड यूनिट में काम करते थे, लेकिन साल 2000 में वे अपनी नौकरी गंवा बैठे। इसके बाद उनकी मां दूसरों के घरों में रसोई का काम करने लगीं और उनके पिता ईंट ढोने का काम करने लगे। घर का खर्च चलाने के लिए दोनों ने मिलकर उबले अंडों का स्टॉल भी लगाया।

Latest Videos

स्कूल में एक कलेक्टर के दौरे से जगा सफीन का सपना

सफीन का सपना तब जगा जब उनके स्कूल में एक कलेक्टर का दौरा हुआ। कलेक्टर को देखकर सफीन ने ठान लिया कि उन्हें भी ऐसा ही सम्मान हासिल करना है। उनकी पढ़ाई में कई आर्थिक मुश्किलें आईं, लेकिन उनके स्कूल ने उनकी 11वीं और 12वीं की फीस माफ कर दी। बाद में, इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस भरने में उनके रिश्तेदारों ने मदद की।

यूपीएससी परीक्षा के दिन सड़क दुर्घटना में हुए घायल

2017 में जब सफीन यूपीएससी की परीक्षा देने जा रहे थे, तभी एक सड़क दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें कई फ्रैक्चर हुए और तत्काल सर्जरी की जरूरत पड़ी। लेकिन सफीन ने अस्पताल से सीधे परीक्षा केंद्र जाने का फैसला किया। घायल हालत में उन्होंने परीक्षा दी और फिर सर्जरी करवाई।

570वीं रैंक और IPS का सफर

सफीन की मेहनत रंग लाई और उन्होंने 2017 में यूपीएससी परीक्षा में 570वीं ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल की। मात्र 22 साल की उम्र में उन्होंने IPS अधिकारी बनकर इतिहास रच दिया। उनकी यह जीत न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई।

सपने सच करने की मिलती है प्रेरणा

सफीन हसन की कहानी साबित करती है कि अगर आपके सपने बड़े हैं और आप उन्हें पूरा करने का दृढ़ संकल्प रखते हैं, तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती। गरीबी, चोट और संघर्ष कुछ भी उनकी राह का रोड़ा नहीं बन सका। आज सफीन हसन न केवल एक सफल अफसर हैं, बल्कि उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो अपने हालातों से जूझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें

स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए 10 बेस्ट हैप्पी न्यू ईयर विशेज 2025

2025 में करें सफलता की नई शुरुआत, नए साल में अपनाएं ये आदतें

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत