SSC CPO SI Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआई पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां करें आवेदन

Published : Jul 22, 2023, 07:12 AM IST
police bharti

सार

दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंसपेक्टर पदों पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 1800 पदों पर भर्ती की जानी है।

करिअर डेस्क। पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बंपर भर्ती आई है। दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। कुल 1800 पदों पर भर्ती की जानी है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic पर जाकर एफ्लाई कर सकेंगे। एप्लीकेशन प्रोसेस 22 जुलाई 2023 से शुरू हो जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 13 अगस्त 2023 तक है।

नोटिफिकेशन के साथ शुरू होगा आवेदन
एसएससी सीपीओ भर्ती की नोटिफिकेशन पीडीएफ स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर ऑनलाइन अपलोड की जाएगी। दिल्ली पुलिस में सब इंसपेक्टर (कार्यकारी) और सीएपीएफ में सब इंसपेक्टर (जीडी) पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई 2023 से एसएससी सीपीओ नोटिफिकेशन 2023 जारी होने के साथ शुरू होगा।

ये भी पढ़ें JEECUP Exam 2023: जेईई सीयूपी एग्जाम 26 जुलाई से, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

भर्ती के लिए योग्यता 
दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ भर्ती के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

पढ़ें। CBSE 2024 Exam: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित, कैंडिडेट ऑनलाइन करें चेक

सेलेक्शन प्रोसेस ये होगा
भर्ती में सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को पहले कंप्यूटर बेस्ड एग्चाम पास करना होगा। परीक्षा में दो प्रश्न पत्र पेपर-1 व पेपर-2 होगा जो भी कैंडिडेट इसमें सफल होंगे उनको फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एबिलिटी टेस्ट पास करना होगा। इसके बाद कैंडिडेट को मेडिकल टेस्ट में भाग लेना होगा। इसके बाद सभी फेज में सफल कैंडिडेट्स को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

ये है आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/महिला कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

PREV

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार