SSC ने मई-जून कैलेंडर में किया बदलाव, सीपीओ, सीएचएसएल, जेई परीक्षाओं की नई डेट जारी, देखें

Published : Apr 09, 2024, 10:37 AM IST
SSC Exam Calendar 2024 Revised

सार

SSC Exam Calendar 2024: एसएससी की ओर से आम चुनाव के मद्देनजर सीपीओ, सीएचएसएल, जेई और सेलेक्शन पोस्ट चरण XII परीक्षा को रिवाइज्ड किया गया है। डिटेल नीचे चेक करें।

SSC Exam Calendar 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 2024 के आम चुनावों के कारण मई-जून एग्जाम कैलेंडर को रिवाइज्ड किया है। उम्मीदवार इसे ऑफिशियल ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं और नये एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं।

जूनियर इंजीनियर पेपर 1 एग्जाम

रिवाइज्ड प्रोग्राम के अनुसार जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) पेपर 1 एग्जाम 5, 6 और 7 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 4, 5 और 6 जून को निर्धारित की गई थी।

चयन पोस्ट चरण XII पेपर 1 एग्जाम

चयन पोस्ट चरण XII पेपर 1 परीक्षा 6, 7 और 8 मई के बजाय 24, 25 और 26 जून को होगी।

एसएससी सीपीओ 2024 एग्जाम डेट

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर पेपर 1 परीक्षा, जिसे एसएससी सीपीओ 2024 भी कहा जाता है, को 27, 28 और 29 जून को रिवाइज्ड किया गया है। यह 9, 10 और 13 जून को होने वाली थी।

एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर 1 एग्जाम डेट

आयोग ने कहा कि संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा (एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर 1) 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। इंपोर्टेंट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें।

रिवाइज्ड एसएससी परीक्षा कैलेंडर यहां चेक करें

Check Revised SSC Exam Calendar Here

ये भी पढ़ें

SSC CHSL 2024 नोटिफिकेशन ssc.gov.in पर जारी, टियर 1 परीक्षा के लिए आवेदन 7 मई तक, वैकेंसी समेत पूरी डिटेल

लोकसभा चुनाव 2024: 11 राज्यों में महिला वोटर्स अधिक, सबसे ज्यादा कहां?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?