
SSC SI Final Result Out: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद अब उम्मीदवार अपने परिणाम एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए हजारों उम्मीदवारों को देशभर की सुरक्षा एजेंसियों में अफसर बनने का मौका मिला है।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कुल 22,244 उम्मीदवारों (महिला-1885 और पुरुष-20,283) को सब-इंस्पेक्टर (SI) पद के लिए मेडिकल एग्जाम में शामिल होने के लिए चुना गया था। बाद में कोर्ट के कुछ आदेशों और कुछ उम्मीदवारों के डिबार होने की वजह से, कुल 22,246 उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया गया।
उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्जाम (DME/RME) 15 सितंबर से 27 सितंबर 2025 के बीच CAPFs द्वारा आयोजित किया गया था। सभी उम्मीदवारों की रिपोर्ट और जांच पूरी करने के बाद अब आयोग ने फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं-
SSC SI Final Result 2024 Direct Link to Check
Delhi Police SI Result Official Notice Here
ये भी पढ़ें- IAS, IPS बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? कितनी बार दे सकते हैं UPSC एग्जाम
एसएससी ने पेपर-2 परीक्षा का रिजल्ट 8 अगस्त 2025 को जारी किया था। मुख्य परीक्षा (पेपर-II) 8 मार्च 2025 को आयोजित हुई थी, जबकि 59 अतिरिक्त उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा 30 अप्रैल 2025 को कराई गई थी। अब सभी चरण पूरे करने के बाद फाइनल लिस्ट घोषित कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- 3 Idiots जैसी इंटरव्यू स्टोरी: जब IPS शक्ति मोहन अवस्थी ने UPSC पैनल को दिया ये जवाब...
जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा रहे हैं, वे अब अपना परिणाम देखकर आगे की प्रक्रिया जैसे नियुक्ति आदेश और जॉइनिंग डेट का इंतजार कर सकते हैं। अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi