कितनी है Starbucks CEO की सैलरी, ऑफिस जाने के लिए हर रोज करेंगे 1600 Km का सफर

Published : Aug 22, 2024, 02:16 PM ISTUpdated : Aug 22, 2024, 03:23 PM IST
Starbucks CEO Brian Niccol

सार

Starbucks के नए CEO Brian Niccol रोजाना ऑफिस जाने के लिए 1600 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। कैलिफोर्निया से Seattle तक की इस यात्रा का खर्चा Starbucks उठाएगा। Niccol का यह फैसला और कंपनी की पॉलिसी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

Starbucks CEO Brian Niccol: Starbucks के नए CEO Brian Niccol ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है। जहां ज्यादातर लोग 200-300 किलोमीटर की दूरी से घबराते हैं, Niccol रोजाना ऑफिस जाने के लिए 1600 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। यह यात्रा कैलिफोर्निया से Seattle तक होगी और इसके लिए Starbucks पूरी तरह से जिम्मेदार होगा। Niccol की इस खास यात्रा और कंपनी की नीति ने सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचा दिया है।

Brian Niccol की घर से ऑफिस तक की लंबी उड़ान

Starbucks के नए CEO, Brian Niccol का ऑफिस जाने के लिए रोजाना 1600 किलोमीटर का सफर करने की वर्किंग स्ट्रेटजी चर्चा का विषय बन गया है। एक आम इंसान रोजाना 200-300 किलोमीटर की दूरी से घबराने जाता है और जहां ऑफिस वहीं घर का प्लान बना लेता है। लेकिन Niccol ने रोजाना 1600 किलोमीटर की दूरी तय करने का फैसला किया है। Niccol जो कि कैलिफोर्निया के Newport Beach में रहते हैं, रोजाना अपने घर से Seattle, Washington तक का सफर करेंगे, जहां Starbucks का हेडक्वार्टर है। इस लंबी यात्रा का पूरा खर्चा Starbucks ही उठाएगा। हालांकि यह यात्रा जेट से होगी।

Starbucks की वर्किंग पॉलिसी और Niccol की सैलरी?

Starbucks की हाइब्रिड वर्किंग पॉलिसी के तहत, कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस में होना पड़ता है। Niccol इस पॉलिसी के अनुसार, हफ्ते में तीन दिन रोजाना 1600 किलोमीटर की उड़ान भरेंगे। उनकी सालाना सैलरी 1.6 मिलियन डॉलर है और बोनस के रूप में उन्हें 3.6 से 7.2 मिलियन डॉलर मिलेंगे।

Brian Niccol के फैसले पर सोशल मीडिया पर हंगामा

Niccol के इस यूनिक तरीके और Starbucks की पॉलिसी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लोग उनकी इस यात्रा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

पोलिश बच्चों के मसीहा भारतीय राजा कौन थे? जानिए कहानी

अगस्त 2024 में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका: 6000+ पदों पर भर्ती

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 में 2620 नई सीटें, अब इस रैंक वालों को मिल सकती है टॉप ब्रांच
UPSC Personality Test 2025: क्या होता है ई-समन लेटर, इंटरव्यू में क्यों होता है जरूरी?