कितनी है Starbucks CEO की सैलरी, ऑफिस जाने के लिए हर रोज करेंगे 1600 Km का सफर

Starbucks के नए CEO Brian Niccol रोजाना ऑफिस जाने के लिए 1600 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। कैलिफोर्निया से Seattle तक की इस यात्रा का खर्चा Starbucks उठाएगा। Niccol का यह फैसला और कंपनी की पॉलिसी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

Starbucks CEO Brian Niccol: Starbucks के नए CEO Brian Niccol ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है। जहां ज्यादातर लोग 200-300 किलोमीटर की दूरी से घबराते हैं, Niccol रोजाना ऑफिस जाने के लिए 1600 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। यह यात्रा कैलिफोर्निया से Seattle तक होगी और इसके लिए Starbucks पूरी तरह से जिम्मेदार होगा। Niccol की इस खास यात्रा और कंपनी की नीति ने सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचा दिया है।

Brian Niccol की घर से ऑफिस तक की लंबी उड़ान

Latest Videos

Starbucks के नए CEO, Brian Niccol का ऑफिस जाने के लिए रोजाना 1600 किलोमीटर का सफर करने की वर्किंग स्ट्रेटजी चर्चा का विषय बन गया है। एक आम इंसान रोजाना 200-300 किलोमीटर की दूरी से घबराने जाता है और जहां ऑफिस वहीं घर का प्लान बना लेता है। लेकिन Niccol ने रोजाना 1600 किलोमीटर की दूरी तय करने का फैसला किया है। Niccol जो कि कैलिफोर्निया के Newport Beach में रहते हैं, रोजाना अपने घर से Seattle, Washington तक का सफर करेंगे, जहां Starbucks का हेडक्वार्टर है। इस लंबी यात्रा का पूरा खर्चा Starbucks ही उठाएगा। हालांकि यह यात्रा जेट से होगी।

Starbucks की वर्किंग पॉलिसी और Niccol की सैलरी?

Starbucks की हाइब्रिड वर्किंग पॉलिसी के तहत, कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस में होना पड़ता है। Niccol इस पॉलिसी के अनुसार, हफ्ते में तीन दिन रोजाना 1600 किलोमीटर की उड़ान भरेंगे। उनकी सालाना सैलरी 1.6 मिलियन डॉलर है और बोनस के रूप में उन्हें 3.6 से 7.2 मिलियन डॉलर मिलेंगे।

Brian Niccol के फैसले पर सोशल मीडिया पर हंगामा

Niccol के इस यूनिक तरीके और Starbucks की पॉलिसी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लोग उनकी इस यात्रा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

पोलिश बच्चों के मसीहा भारतीय राजा कौन थे? जानिए कहानी

अगस्त 2024 में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका: 6000+ पदों पर भर्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts