Tamil Nadu Common Entrance Test 2024: अन्ना विश्वविद्यालय ने जारी की TANCET रिजल्ट, Direct Link से करें डाउनलोड

TANCET 2024 Result: तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। एमबीए और एमसीए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

Anita Tanvi | Published : Mar 28, 2024 7:54 AM IST

TANCET 2024 Result: अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई ने आज, 28 मार्च, 2024 को TANCET 2024 के परिणाम जारी किए। जो कैंडिडेट एग्जाम में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर TANCET 2024 के परिणाम देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

स्कोरकार्ड 3 अप्रैल से 3 मई तक कर सकते हैं डाउनलोड

विश्वविद्यालय के अनुसार TANCET और CEETA PG एग्जाम के स्कोरकार्ड 3 अप्रैल से 3 मई तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। TANCET एमबीए परीक्षा 9 मार्च को दूसरे सेशन में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी, जबकि MCA एंट्रेंस एग्जाम फर्स्ट सेशन (सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक) में आयोजित हुआ था।

इतने रजिस्टर्ड कैंडिडेट परीक्षा में हुए शामिल

एमसीए एग्जाम के लिए 9,206 उम्मीदवार और एमबीए एग्जाम के लिए 24,814 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे। स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग (एमई/एमटेक/एमएर्च/एमप्लान) कोर्सेज के लिए सीईईटीए पीजी एग्जाम 10 मार्च को आयोजित हुए थे, जिसमें कुल 5,281 कैंडिडेट शामिल हुए थे।

TANCET 2024 Result Direct link to download

TANCET/CRETA PG 2024 रिजल्ट कैसे चेक, डाउनलोड करें?

TANCET/CRETA PG 2024 रिजल्ट चेक करने और डाउनलोड करने का आसान तरीका नीचे देखें

काउंसलिंग शेड्यूल जल्द

विश्वविद्यालय एमबीए, एमसीए और अन्य पीजी कोर्सेज के लिए जेनरल काउंसलिंग आयोजित करेगा। नतीजे आने के बाद काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

JEE Main 2024 सेशन 2 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, Direct Link यहां, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

Bihar Board 10th Result 2024 Date: जानिए कब जारी होगा बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट्स

Share this article
click me!