Teachers Day 2024: 5 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस?

शिक्षक दिवस न केवल शिक्षा बल्कि जीवन जीने का तरीका सिखाने वाले गुरुओं को सम्मानित करने का दिन है। यह दिन महान शिक्षाविद और भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है।

माता, पिता, गुरु, ये तीन शब्द आपने अक्सर सुने होंगे। इसमें गुरु वो होते हैं जो हमें शिक्षा देते हैं। इसके अलावा, अनुशासन, आत्मविश्वास, सामान्य ज्ञान जैसी कई चीजें भी हमें सिखाते हैं और एक सच्चे मार्गदर्शक बनते हैं। ऐसे लोगों का हम जितना भी आभार मानें, कम है. 

शिक्षक का काम कोई साधारण काम नहीं है। शिक्षकों को न केवल शिक्षा देनी होती है, बल्कि जीवन जीने का तरीका भी सिखाना होता है। इस काम के लिए निस्वार्थ भावना और समर्पण जरूरी है। कहने का मतलब है कि यह काम वही कर सकता है जो इसे दिल से करना चाहता हो। ऐसे में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

Latest Videos

 

शिक्षक दिवस कैसे अस्तित्व में आया?:

शिक्षक के काम को पवित्र काम मानने वाले और दूसरे शिक्षकों के लिए प्रेरणा रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद थे। उन्हें सम्मानित करने के लिए ही उनके जन्मदिन 5 सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन 1962 से मनाया जा रहा है।

 

सर्वपल्ली राधाकृष्णन:

5 सितंबर 1888 को तिरुत्तनी के पास उनका जन्म हुआ था। शिक्षा को सबसे महत्वपूर्ण मानने वाले राधाकृष्णन ने बी.ए.. और एम.ए. करने के बाद चेन्नई प्रेसीडेंसी कॉलेज में असिस्टेंट लेक्चरर के रूप में काम किया। 1918 में वे मैसूर विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर बने। इसके बाद 1923 में उन्होंने “इंडियन फिलॉसफी” नामक पुस्तक लिखी। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी समेत कई जगहों पर अपने भाषण दिए।

इसके अलावा, वे 1931 में आंध्र विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, 1939 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और 1946 में यूनेस्को के राजदूत रहे। देश की आजादी के बाद 1948 में वे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष बने। अंत में, 1962 से 1967 तक वे भारत के दूसरे राष्ट्रपति रहे।

शिक्षक दिवस समारोह :

5 सितंबर का दिन सिर्फ शिक्षकों के लिए ही नहीं, बल्कि छात्रों के लिए भी खास होता है। इस दिन छात्र अपने शिक्षकों को धन्यवाद देने के लिए उन्हें उपहार देते हैं। साथ ही, स्कूल-कॉलेजों में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं और विजेताओं को पुरस्कार दिए जाते हैं। खास बात यह है कि हर साल शिक्षक दिवस पर राज्य सरकारें अच्छे शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार देती हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल