शिक्षक दिवस 2025 पर जानिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के लाइफ की 10 रोचक बातें

Published : Sep 02, 2025, 12:56 PM IST
Dr Sarvepalli Radhakrishnan

सार

Teachers Day 2025 Facts: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर के दिन, हर साल शिक्षक दिवस भी मनाया जाता है। इस खास अवसर पर जानिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान और उनसे जुड़े रोचक फैक्ट्स, उनकी किताबें, उपलब्धियां।

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Facts: टीचर्स के सम्मान में भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह दिन सिर्फ शिक्षकों को धन्यवाद कहने का मौका ही नहीं है, बल्कि यह हमारे महान विचारक, दार्शनिक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी है। वे पहले उपराष्ट्रपति और उसके बाद देश के दूसरे राष्ट्रपति बने थे। एक महान शिक्षक और विद्वान होने के साथ-साथ उनका व्यक्तित्व इतना प्रेरणादायी था कि छात्र उन्हें बेहद सम्मान की नजर से देखते थे। शिक्षक दिवस मनाने के पीछे की कहानी कुछ यूं है कि जब उनके छात्र और करीबी लोग उनका जन्मदिन मनाना चाहते थे, तो उन्होंने कहा, अगर आप मुझे सम्मान देना चाहते हैं, तो इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाइए। तभी से, यानी 1962 से, 5 सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़े रोचक फैक्ट्स

  • डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुत्तनी में एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।
  • वे बचपन से ही होशियार छात्र थे और उन्होंने मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज से दर्शनशास्त्र (Philosophy) की पढ़ाई की।
  • उन्होंने कई बड़े विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जिसमें- मैसूर यूनिवर्सिटी, कलकत्ता यूनिवर्सिटी, आंध्र यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) तक।
  • वे पहले भारतीय थे जिन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने का मौका मिला। यहां उन्होंने Eastern Religion and Ethics पढ़ाया (1936–1952 तक)।
  • 1930 में वे शिकागो विश्वविद्यालय में कंपैरेटिव रिलिजन पर लेक्चर देने के लिए बुलाए गए।
  • 1948 में उन्होंने यूनेस्को में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और इसके एग्जीक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन भी बने।
  • 1952 में वे भारत के पहले उपराष्ट्रपति और 1962 में दूसरे राष्ट्रपति बने।
  • 1954 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न मिला।
  • उन्हें 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया- जिनमें 16 बार साहित्य और 11 बार शांति के लिए।
  • उनकी प्रसिद्ध किताबों में इंडियन फिलॉसफी (1923-27), द फिलॉसफी ऑफ द उपनिषद (1924), एन आईडियलिस्ट व्यू ऑफ लाइफ (1932), ईस्टर्न रिलिजंस एंड वेस्टर्न थॉट (1939) और ईस्ट एंड वेस्ट: सम रिफलेक्शंस (1955) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Teachers Day Speech 2025: छात्रों के लिए 3 शॉर्ट भाषण, शिक्षकों का आभार प्रकट करने के लिए है बेस्ट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?