राजस्थान, पटना मेडिकल कॉलेज
दूसरे नंबर पर राजस्थान के उदयपुर में स्थित RNT मेडिकल कॉलेज है, जहाँ सालाना फीस सिर्फ ₹4,000 है। 5 साल की कुल फीस सिर्फ ₹20,000 है। तीसरे नंबर पर पटना में स्थित एम्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल है, जहाँ सालाना फीस सिर्फ ₹6,000 है। 5 साल में कुल ₹30,000 फीस देनी होती है। दिल्ली एम्स की तरह यहाँ भी 125 MBBS सीटें हैं।
चौथे नंबर पर गोरखपुर का एम्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल है, जहाँ 125 MBBS सीटों पर एडमिशन होता है। यहाँ सालाना फीस ₹6,100 है। 5 साल में सिर्फ ₹30,500 फीस ली जाती है। पाँचवें नंबर पर दिल्ली का मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज है, जहाँ सालाना फीस सिर्फ ₹12,000 है।