ये हैं भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज, जहां लगती है सबसे कम फीस

भारत में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सबसे कम फीस लेने वाले टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों के बारे में इस लेख में विस्तार से जानेंगे।

Rohan Salodkar | Published : Jan 10, 2025 12:38 PM
14

एमबीबीएस मेडिकल कोर्स

भारत में गाँव से लेकर शहर तक हर छात्र MBBS की पढ़ाई करना चाहता है। लेकिन MBBS की महंगी फीस उन्हें इस सपने से दूर कर देती है। क्योंकि कई प्राइवेट मेडिकल कॉलेज लाखों रुपये फीस लेते हैं।

लेकिन देश के कुछ मेडिकल कॉलेज नर्सरी स्कूल से भी कम फीस में MBBS की पढ़ाई कराते हैं। इस लेख में हम MBBS की पढ़ाई के लिए सबसे कम फीस लेने वाले 10 मेडिकल कॉलेजों के बारे में जानेंगे।

24

दिल्ली एम्स

दिल्ली एम्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल MBBS की पढ़ाई के लिए सालाना सिर्फ ₹1,638 फीस लेता है। पाँच साल की पूरी पढ़ाई के लिए छात्रों को सिर्फ ₹19,896 देने होते हैं। यहाँ हॉस्टल की फीस सिर्फ ₹2,000 है। एम्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बहुत कम फीस में अच्छी क्वालिटी की शिक्षा मिलती है।

दिल्ली एम्स में कुल 132 MBBS सीटें हैं। इनमें से 125 भारतीय छात्रों के लिए और 7 विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित हैं। इस कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्रों को अंडरग्रेजुएट नीट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। देश का हर छात्र यहाँ एडमिशन के लिए कोशिश करता है।

34

राजस्थान, पटना मेडिकल कॉलेज

दूसरे नंबर पर राजस्थान के उदयपुर में स्थित RNT मेडिकल कॉलेज है, जहाँ सालाना फीस सिर्फ ₹4,000 है। 5 साल की कुल फीस सिर्फ ₹20,000 है। तीसरे नंबर पर पटना में स्थित एम्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल है, जहाँ सालाना फीस सिर्फ ₹6,000 है। 5 साल में कुल ₹30,000 फीस देनी होती है। दिल्ली एम्स की तरह यहाँ भी 125 MBBS सीटें हैं।

चौथे नंबर पर गोरखपुर का एम्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल है, जहाँ 125 MBBS सीटों पर एडमिशन होता है। यहाँ सालाना फीस ₹6,100 है। 5 साल में सिर्फ ₹30,500 फीस ली जाती है। पाँचवें नंबर पर दिल्ली का मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज है, जहाँ सालाना फीस सिर्फ ₹12,000 है।

44

तमिलनाडु में 2 कॉलेज

इस सूची में चेन्नई का मद्रास मेडिकल कॉलेज छठे नंबर पर है, जहाँ सालाना फीस सिर्फ ₹13,000 है। वेल्लोर का क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज सातवें नंबर पर है, जिसकी सालाना फीस लगभग ₹53,000 है। उत्तर प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी आठवें नंबर पर है, जहाँ सालाना फीस ₹81,000 है। यहाँ 5 साल में कुल ₹4,00,000 फीस ली जाती है। यहाँ 200 MBBS सीटें हैं।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) नौवें नंबर पर है। यहाँ 100 MBBS सीटें हैं। यहाँ सालाना फीस ₹1.34 लाख है। 5 साल में कुल ₹6,70,000 फीस देनी होती है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) दसवें नंबर पर है। यहाँ सालाना फीस ₹2.20 लाख है। यहाँ 150 MBBS सीटें हैं। 5 साल की कुल फीस ₹11 लाख है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos