Top 10 Engineering Colleges: देश के बेस्ट 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, यहां से पढ़े तो जॉब और फ्यूचर दोनों पक्के

Published : Jun 04, 2025, 01:08 PM IST
Top 10 Engineering Colleges in India

सार

Top 10 Engineering Colleges in India: जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड के बाद ये सोच रहे हैं कि कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लें? जानिए NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, प्लेसमेंट, फैकल्टी और करियर स्कोप के साथ।

Top 10 Engineering Colleges in India: JEE Advanced रिजल्ट जारी हो चुका है। बता दें कि भारत में हर साल लाखों स्टूडेंट्स इंजीनियर बनने का सपना लेकर तैयारी करते हैं। लेकिन इनमें से कई छात्रों को ये तय करने में काफी मुश्किल होती है कि किस कॉलेज से पढ़ाई करें ताकि उनका भविष्य सुनहरा हो सके। आज हम आपको उन टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में बताएंगे, जहां एडमिशन मिलते ही करियर की गारंटी तय मानी जाती है। ये वो कॉलेज हैं जिनका नाम ना सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर में इंजीनियरिंग एजुकेशन के लिए जाना जाता है। यहां एडमिशन पाना आसान नहीं होता, लेकिन एक बार मिल जाए तो फिर पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ती। पढ़ाई, प्लेसमेंट और exposure हर मामले में ये कॉलेज सबसे आगे हैं। जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के बाद अब यदि आप अपने लिए बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश को लेकर कंफ्यूज हैं, तब भी ये खबर आपके बेहद काम की है। जानिए कौन हैं देश के 10 बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज।

देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं?

NIRF Ranking 2024 के मुताबिक ये हैं भारत के 10 बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज-

  • IIT मद्रास
  • IIT दिल्ली
  • IIT बॉम्बे
  • IIT कानपुर
  • IIT खड़गपुर
  • IIT रुड़की
  • IIT गुवाहाटी
  • IIT हैदराबाद
  • NIT त्रिची (NIIT Trichy)
  • IIT-BHU (वाराणसी)

इनमें से सबसे ऊपर है IIT Madras, जो पिछले 5 सालों से लगातार नंबर 1 बना हुआ है। इन संस्थानों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को JEE Advanced जैसी कठिन परीक्षा पास करनी पड़ती है और उसमें भी टॉप रैंक लानी होती है। यही वजह है कि यहां पढ़ने वाले छात्र देश के सबसे होनहार और मेहनती माने जाते हैं।

क्यों हैं ये इंजीनियरिंग कॉलेज खास?

शानदार प्लेसमेंट: इन कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों से जॉब ऑफर मिलते हैं।

ग्लोबल एक्सपोजर: रिसर्च, इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स और एक्सचेंज प्रोग्राम्स का फायदा मिलता है।

बेस्ट फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर: स्टेट-ऑफ-द-आर्ट लैब्स, स्मार्ट क्लासरूम और टैलेंटेड प्रोफेसर इनकी पहचान हैं।

टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का हब: नए स्टार्टअप्स, रिसर्च वर्क और इनोवेशन में स्टूडेंट्स को फुल सपोर्ट मिलता है।

JEE Advanced 2025 का रिजल्ट आ चुका है

बता दें कि JEE Advanced 2025 रिजल्ट जारी हो चुका है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो अब आप ऊपर दिए गए कॉलेजों में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जोसा काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। जिन छात्रों का सपना इन टॉप कॉलेजों में पढ़ने का है, उन्हें आगे की तैयारी के लिए यह समय सबसे अहम है।

अगर आप भी इंजीनियरिंग की दुनिया में एक मजबूत शुरुआत करना चाहते हैं और अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं, तो इन टॉप कॉलेजों की लिस्ट को जरूर ध्यान में रखें। सही तैयारी और सही गाइडेंस के साथ आप भी इन संस्थानों तक पहुंच सकते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?
कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां