Published : Apr 17, 2025, 09:10 AM ISTUpdated : Apr 17, 2025, 06:23 PM IST
UPSC Iinterview Tricky Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में सिर्फ जानकारी नहीं, आपकी समझ भी परखे जाते हैं। ऐसे सवालों से आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल और माइंडसेट टेस्ट होती है। यहां हैं UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे ही 10 सवाल और उनके जवाब।
UPSC का इंटरव्यू सिर्फ जानकारी नहीं, आपकी समझ, तर्क और सोच की परख है
जब बात UPSC इंटरव्यू की होती है, तो सबसे पहले दिमाग में आता है- किताबों की मोटी बातें, संविधान की धाराएं, इतिहास के साल और भूगोल के नक्शे। लेकिन हकीकत ये है कि UPSC का इंटरव्यू सिर्फ जानकारी नहीं, आपकी समझ, तर्क और सोच की परख है।
212
IAS इंटरव्यू यूनिक, ट्रिकी और दिमागी सवाल
UPSC इंटरव्यू पैनल की ओर से कैंडिडेट से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो सीधे दिमाग से टकराते हैं। कभी करंट अफेयर्स के पीछे छिपा माइंडसेट परखा जाता है, तो कभी भूगोल या विज्ञान के सवालों में आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल देखी जाती है। और कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं कि सुनते ही आप सोच में पड़ जाएं। यहां हम लाए हैं IAS इंटरव्यू के वो यूनिक, ट्रिकी और दिमागी सवाल और उनके जवाब, जो आपको UPSC की तैयारी में मदद करे।
312
UPSC सवाल 1: ऐसा कौन सा जीव है जो बिना सिर के भी कई दिन तक जिंदा रह सकता है?
स्मार्ट जवाब: तिलचट्टा (Cockroach) – यह सिर कटने के बाद भी 1 हफ्ते तक जिंदा रह सकता है।